---विज्ञापन---

ना शाहरुख खान, ना सलमान खान… फिर कौन हैं इंडिया का सबसे पॉपलुर फिल्म स्टार?

Most Popular Male Film Star in India: हाल ही में ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स इन इंडिया (अक्टूबर 2024) की लिस्ट आई है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 21, 2024 21:36
Share :
most popular male film star in India
most popular male film star in India

Most Popular Male Film Star in India: इंडिया में कई ऐसे पॉपुलर मेल स्टार्स हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के सितारों के नाम शामिल है। फिर चाहे वो शाहरुख खान हो या सलमान खान, अल्लू अर्जुन हो या फिर राम चरण। कई लोगों के मन में ये भी सवाल रहता है कि आखिर इंडिया में मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार कौन हैं? अगर आप भी इसका जवाब चाहते हैं, तो आइए जानते हैं…

ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स की लिस्ट

हाल ही में ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार का ताज साउथ के सुपरहीरो प्रभास को मिला है। जी हां, प्रभास ही वो मेल स्टार हैं, जो इंडिया में बेहद पॉपुलर हैं। हालांकि, एक्टर विजय इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

---विज्ञापन---

लिस्ट में टॉप पर हैं प्रभास

दरअसल, बुधवार को ऑरमैक्स ने “ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स इन इंडिया (अक्टूबर 2024)” की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में प्रभास ने टॉप रैंक हासिल की है। अभिनेता विजय दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही अगर बॉलीवुड स्टार्स की बात करें, तो लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं। इसके बाद जूनियर एनटीआर और अजीत कुमार हैं।

सलमान खान भी लिस्ट में

इसके साथ ही अगर ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन की बात करें तो इस लिस्ट में वो 6वें नंबर पर हैं। इसके बाद सातवें नंबर पर महेश बाबू, आठवें नंबर पर सूर्या और राम चरण नौवे नंबर पर हैं। इसके साथ ही अगर दसवें नंबर की बात करें तो 10वें नंबर पर सलमान खान हैं, जिनकी 2023 की थ्रिलर ‘टाइगर 3’ के बाद से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

बता दें कि ये पूरी लिस्ट सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सामने आई है। हर कोई अपने चेहते स्टार की रैंक देखकर खूब है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इसके साथ ही अगर प्रभास की बात करें तो प्रभास को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

प्रभास की हो तारीफ

एक यूजर ने लिखा कि प्रभास द रिबेलहुड। दूसरे यूजर ने लिखा कि प्रभास पहले नंबर पर है। तीसरे यूजर ने कहा कि प्रभास की कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई, फिर भी पहले नंबर पर है। चौथे यूजर ने कहा कि प्रभास इज किंग। एक अन्य यूजर ने लिखा कि किंग इस बैक। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने इस पोस्ट पर किए हैं।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 को स‍िनेमाघर में आने से पहले तगड़ा झटका, क्या Allu Arjun की फिल्म नहीं होगी रिलीज?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 21, 2024 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें