---विज्ञापन---

भारत की नागरिकता लेकर आखिर क्‍यों बिहार में CM चुनाव लड़ना चाहती हैं ये अमेरिकी सिंगर

Nitish Kumar Comment Us Singer Millben Reaction: नीतीश कुमार के विवादित बयान के बाद अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने बिहार के सीएम की कड़ी आलोचना की है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 9, 2023 09:08
Share :
Us Singer Millben
image credit: social media

Nitish Kumar Comment Us Singer Millben Reaction: भारतीय राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान पर सियासत गरमाई हुई है। नीतीश कुमार ने मंगलवार (7 नवंबर) को विधानसभा में जो कहा, वह अब विवाद का रूप ले चुका है। सीएम को अपने वक्तव्य के लिए न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी है, बल्कि खुद की ही निंदा भी करनी पड़ी है। हालांकि ऐसा करने बाद भी विवाद थम नहीं रहा है। विपक्षी दलों के नेताओं के बाद अब इस मुद्दे पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने भी नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना (Nitish Kumar Comment Us Singer Millben Reaction) की है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा नेता बताते हुए उनकी तारीफ भी की है।

‘वोट’ करें और बदलाव लाएं’

---विज्ञापन---

सीएम नीतीश कुमार के बयान की आलोचना करते हुए सिंगर मैरी मिलबेन ने कहा है कि अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार इस्तीफा दें और बिहार में किसी महिला का उदय हो। मैरी मिलबेन ने एक्स पर लिखा, ‘नीतीश कुमार जी के कमेंट्स के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए। अगर मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ती। भाजपा को एक महिला को बिहार में नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए। यह महिला सशक्तिकरण और प्रतिक्रिया में विकास की सच्ची भावना होगी। या बिहार, जैसा शाहरुख ने जवान में चेतावनी दी थी, ‘वोट’ करें और बदलाव लाएं।’

Us Singer Millben Reaction

image credit: X

यह भी पढ़ें: Sooraj Pancholi Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू से पहले सूरज पंचोली के साथ हुआ कुछ ऐसा, आज तक भुगत रहे खामियाजा

---विज्ञापन---

पीएम मोदी का किया समर्थन

मिलबेन ने आगे कहा, ‘2024 का चुनावी मौसम यहां अमेरिका में और निश्चित रूप से भारत में भी शुरू हो चुका है। पुरानी नीतियों और गैर-प्रगतिशील लोगों को समाप्त करें और उनकी जगह उन आवाजों और मूल्यों को लें जो प्रेरित करते हैं और जो राष्ट्र के सामूहिक भविष्य के लिए सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का समर्थन इसलिए करती हूं क्योंकि मैं भारत से प्यार करती हूं। मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सबसे अच्छे नेता हैं। वह अमेरिका-भारत संबंधों और वैश्विक दुनिया की आर्थिक स्थिरता के लिए सबसे अच्छे नेता हैं। पीएम मोदी महिलाओं के पक्ष में हैं।’

कौन हैं मिलबेन?

बता दें कि मिलबेन अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर हैं। मिलबेन भारत में तब चर्चा में आईं थीं, जब 2020 में भारत के स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के लिए उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान और दिवाली उत्सव के लिए भजन ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाया था। पूरे अमेरिका और भारत में लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा था। मिलबेन को अगस्त 2022 में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था। वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित की जाने वाली पहली अमेरिकी-अफ्रीकी कलाकार बन गई थीं।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Nov 09, 2023 08:26 AM
संबंधित खबरें