---विज्ञापन---

Nitin Chauhaan की मौत पर पिता का शॉकिंग दावा, करीबी दोस्त ने भी किए खुलासे

Nitin Chauhaan Death: टीवी एक्टर नितिन चौहान की अचानक मौत से हर कोई शॉक्ड है। अब उनकी अचानक हुई मौत पर करीबी दोस्त कुलदीप ने काफी खुलासे किए हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 8, 2024 12:15
Share :
Nitin Chauhaan
Nitin Chauhaan.

Nitin Chauhaan Death: टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के एक्टर नितिन चौहान की अचानक मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सिर्फ 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए एक्टर ने सुसाइड किया है ऐसा दावा उनके पिता और बहन ने एक्टर के करीबी दोस्त कुलदीप से किया। कुलदीप ने कहा काश ऐसा कदम उठाने से पहले नितिन एक बार बता देता तो मैं उसे ऐसा करने से रोक देता। एक्टर की मौत से जुड़ी कुछ और बातें भी बताई हैं। साथ ही बताया कि अगले महीने नितिन दिल्ली आने वाले थे। फिर अचानक उन्होंने यह कदम क्यों उठा लिया इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

जाहिर है कि नितिन चौहान के निधन की खबर सबसे पहले उनकी पूर्व को-एक्ट्रेस रहीं विभूति ठाकुर ने दी थी। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि रेस्ट इन पीस मेरे डियर फ्रेंड। यह सच में हैरान करने और दुख देने वाली खबर है। काश तुम्हें सभी परेशानियों का सामना करने की शक्ति मिलती। काश तुम अपने शरीर की तरह मानसिक रूप से भी मजबूत होते। वहीं इस दुखद खबर के आते ही फैंस शॉक्ड रह गए और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

कुलदीप ने किया कई खुलासा

एक्टर नितिन चौहान के करीबी दोस्त कुलदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्टर को लेकर काफी कुछ खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘हमें आज सुबह ही पता चला कि नितिन चौहान का निधन हो गया है। उसके पिता और बहन ने हमें फोन करते हुए दुखद खबर दी और बताया कि नितिन ने अपनी जान ले ली है। हम और उसका परिवार उसकी मौत से उतने ही सदमे में हैं क्योंकि वह अगले महीने दिल्ली आने वाला था। हमने खाटू श्याम जी के मंदिर जाने की प्लानिंग की थी।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Nitin Chauhaan Death: ‘क्राइम पेट्रोल’ फेम एक्टर कौन? जिनकी छोटी उम्र में मौत पर गहराया रहस्य

राजस्थान जाने की प्लानिंग की

कुलदीप ने आगे कहा, ‘फिलहाल मैं नितिन के पिता जी के साथ यहां बैठा हूं, वह एक्टर का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई आए हैं। उनके चाचा जी की फ्लाइट रात 10 बजे की है।’ उन्होंने आगे बताया, ‘पिछले महीने नितिन ने राजस्थान जाने की प्लानिंग की थी। वह हर कुछ महीने में यहां आता था। वह हमारी जिंदगी है, उसके साथ हमारी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। मुझे नहीं पता कि मेरा दोस्त किस परेशानी से गुजर रहा था। उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। काश उसने ऐसा करने से पहले मुझे एक बार फोन किया होता तो मैं उसे रोक देता।’

स्प्लिट्सविला सीजन 5 रह चुके विनर

नितिन के दोस्त ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उसने कभी कुछ बताया क्यों नहीं। हम एक-दूसरे से सब कुछ शेयर करते थे और कोई फाइनेंशियल इश्यू भी नहीं था। वह हमेशा हमें मुंबई आने के लिए कहता था। हम एक बार उसके पास गए थे और वह भी यहां आया था, जब उसकी भतीजी का जन्म हुआ था। अब यह सब यादें बन गई हैं।’ गौरतलब है कि नितिन चौहान ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ के विनर रह चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 08, 2024 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें