‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। इस शो के शुरू होने से पहले ही इसे लेकर बज इसलिए बना हुआ है क्योंकि रोज कई बड़े सेलिब्रिटीज के नाम शो के लिए सामने आ रहे हैं। मेकर्स छांट-छांटकर उन सेलेब्स को ढूंढ रहे हैं, जिनके शो पर आने से ऑडियंस टीवी से चिपक जाए। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम बड़े चेहरों को इस शो का ऑफर दिया जा रहा है।
नीति टेलर को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए किया गया अप्रोच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस को इस शो के लिए अप्रोच किया है जिसे आपने सिर्फ रोमांस करते हुए देखा होगा। ‘खतरों के खिलाड़ी’ से जुड़ी सभी अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया पेज पर जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस नीति टेलर को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि नीति टेलर और मेकर्स के बीच शो को लेकर बातचीत चल रही है।
‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए एक्साइटेड हैं नीति टेलर
अगर सब सही रहा तो हो सकता है कि नीति टेलर इस शो को करने के लिए राजी भी हो जाएं। सोर्स का कहना है कि नीति टेलर ये शो करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए बेहद एक्साइटेड भी हैं। हालांकि, वो अभी तक इस शो के लिए कन्फर्म नहीं हुई हैं। उन्होंने फिलहाल शो साइन नहीं किया है। उनके और शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बीच एक रुकावट दिखाई दे रही है। अब वो रुकावट क्या है? वो भी रिवील हो गया है।
यह भी पढ़ें: हीरो से ज्यादा सुन्दर होने की वजह से प्रोजेक्ट से निकाले गए करण वाही, काम न मिलने पर छलका दर्द
शो साइन करने में क्या आ सकती है रुकावट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीति टेलर के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। एक्ट्रेस सभी को मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं। अगर उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स और इस शो की डेट में क्लैश नहीं हुआ, तो नीति टेलर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ सकती हैं। इससे पहले वो डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ में भी नजर आ चुकी हैं। उनके पॉपुलर शोज की लिस्ट में ‘कैसी ये यारियां’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘लाल इश्क’ मौजूद हैं।