---विज्ञापन---

Bigg Boss मेकर्स के सपोर्ट में आए निशांत भट, Abhishek पर सिम्पथी का इल्जाम कितना सही?

Nishant Bhat Supports Bigg Boss Makers: कोरियोग्राफर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट निशांत भट्ट ने अब शो को अपना सपोर्ट दिखाया है। जहां सभी लोग मेकर्स के खिलाफ हैं वहीं निशांत का स्टैंड कुछ और ही है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 5, 2024 19:56
Share :
Nishant Bhat Supports Bigg Boss Makers
Image Credit: Instagram

Nishant Bhat Supports Bigg Boss Makers: (इशिका जैन, नई दिल्ली) बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में थप्पड़ विवाद के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब पूरी तरह से अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के सपोर्ट में उतर आए हैं। हर कोई उनके लिए स्टैंड ले रहा है और जस्टिस की डिमांड कर रहा है। आम लोगों से लेकर टीवी और बॉलीवुड जगत तक के तमाम सितारे अब अभिषेक के सपोर्ट में खड़े हैं। ऐसे में अब बिग बॉस के मेकर्स भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इसी बीच अब फाइनली कोई शख्स है जो बिग बॉस के सपोर्ट में उतरा है। मशहूर कोरियोग्राफर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट निशांत भट्ट (Nishant Bhat) ने अब खुलकर शो के मेकर्स का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने की ऐसी हरकत देखते रह गए Sidharth Malhotra, ट्रोलर्स बोले- ‘उमर हो गई’

---विज्ञापन---

निशांत ने किया मेकर्स का सपोर्ट

अभिषेक को उन्होंने ताना कस्ते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘में बहुत बड़ा BB फैन हूं, मैं वहां रहा हूं और मुझे पता है वहां कैसा लगता है। ये एक कम्पटीशन है और ये मजबूत दिमाग वाले लोगों के लिए है। और इस शो में आने का एक प्रोसेस है, शो में शामिल होने से पहले सभी की मानसिक जांच की जाती है। वो आपका बहुत ध्यान रखते हैं। वो किसी भी फिजिकली और मेंटली अनफिट इंसान को शो में नहीं लाते।’ उन्होंने मेकर्स के सपोर्ट में ये तक कह दिया, ‘वीकेंड का वॉर में वो हमेशा सही कहते हैं। तो कुछ लूज़र्स को मेकर्स और शो को ब्लेम करना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि जो बोओगे वो पाओगे।’

Nishant Bhat Supports Bigg Boss Makers

Image Credit: Instagram

अभिषेक को किया टारगेट?

उन्होंने आखिर में कहा, ‘यहां कुछ लोग सिम्पथी के लिए बहुत सी फेक चीजें करते हैं। बिग बॉस और मेकर्स को ब्लेम मत करो। बकवास बंद करो।’ अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आप उनकी इस बात से सहमत है कि मेकर्स हमेशा सही होते हैं? क्योंकि हम तो नहीं है। वक्त-वक्त पर मेकर्स की हिपोक्रेसी देखने को मिली है। हर सीजन में अपने मन मुताबिक वो एक्शन लेते हैं। जब सिद्धार्थ हाथ उठाएं तो कोई नॉमिनेशन नहीं। रश्मि देसाई चाय फेंके तो कोई बात नहीं, लेकिन उमर रियाज़ और अभिषेक कुमार जैसे कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट नहीं किया जाता।

---विज्ञापन---

क्या सही है उनका स्टैंड?

इस शो में अगर वो किसी को कुछ कहें तो उन्हें फटकार लगाई जाती है। लेकिन जब कोई अभिषेक की मेंटल हेल्थ का मजाक बनाता है तो एक्शन लेना तो दूर उसे टोका तक नहीं जाता। क्या उनका ये मूव सही है। वैसे इसमें नाराज होने वाली बात क्या ही है, जब शुरू से ही खुद बिग बोस ने बोला हुआ है कि इस सीजन वो बायस्ड रहने वाले हैं तो उनसे उम्मीद क्या ही रखना। लेकिन फिर ऐसे कुछ लोगों का अचानक आकर मेकर्स को सपोर्ट करना भी तो सही नहीं लगता। जब वो खुद को गलत बता रहे हैं तो उनकी साइड लेने का क्या मतलब बनता है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Jan 05, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें