---विज्ञापन---

Shilpa Shetty ने की ऐसी हरकत देखते रह गए Sidharth Malhotra, ट्रोलर्स बोले- ‘उमर हो गई’

Indian Police Force Promotional Event: शिल्पा शेट्टी अब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद ऐज शेम किया जा रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 5, 2024 19:21
Share :
Indian Police Force Promotional Event
Image Credit: Google

Indian Police Force Promotional Event:इंडियन पुलिस फोर्स‘ (Indian Police Force) का आज ट्रेलर लॉन्च हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और श्वेता तिवारी की इस फिल्म में लोगों को कॉप एक्शन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। वहीं, अब ट्रेलर लॉन्च इवेंट से कुछ खास क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। सभी सितारे इस दौरान साथ में इवेंट में दिखाई दिए। ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद सिद्धार्थ उन्हें देखते रह गए।

यह भी पढ़ें: Surbhi Chandna के बाद अब Surbhi Jyoti ने भी दी गुडन्यूज, दोनों ‘नागिन’ की शादी से जुड़ा एक संयोग

---विज्ञापन---

वायरल हुआ शिल्पा का वीडियो

दरअसल, जब ये सभी स्टार्स मीडिया से इंटरैक्ट कर रहे थे तब शिल्पा अचानक अजीब सी शकल बनाकर थकान की वजह से नीचे बैठ गईं। इस दौरान उनके फेस के जो एक्सप्रेशन थे वो काफी फनी लग रहे हैं। मीडिया ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिस दौरान शिल्पा बैठीं तब सिद्धार्थ दूसरी तरफ देख रहे थे, ऐसे में जब उन्होंने पलट कर देखा तो उन्हें शिल्पा नहीं दिखीं। फिर उन्होंने नीचे देखा तो वो बैठी हुई नज़र आईं। इसके बाद वो शिल्पा को कंसर्न दिखाते हुए कुछ कहते दिख रहे हैं।

थकी हुई नज़र आईं शिल्पा

लेकिन इस वीडियो में जो शिल्पा के एक्सप्रेशन दिखाई दे रहे हैं वो काफी अजीब हैं। इसीलिए एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। इस वीडियो पर लोग अब उन्हें ऐज शेम तक करते दिख रहे हैं। ऐसे में अब एक यूजर ने इस वीडियो पर शिल्पा को ट्रोल कर लिखा, ‘उमर हो गई।’ एक ने कहा, ‘कुछ नहीं अभी उम्र हो गई है ओवर एक्टिंग की दुकान की।’ एक ने लिखा, ‘इसे पता है कि कैमरा इस पर फोकस हो रहा है… तो और ओवर एक्टिंग कर रही है।’ एक बोला, ‘शिल्पा दादी को कुर्सी दो भाई। क्या फैदा इतना योग करने का 2 मिनट खड़ी नहीं रह सकती।’ कोई कहता है, ‘इस उम्र में ज्यादा देर खड़ा नहीं रहा जाता, यही मेरी दादी के साथ होता है।’

लोगों ने किया ऐज शेम

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ‘ये और उसकी बहन हर समय मुंह क्यों बनाती हैं?’ एक ने लिखा, ‘उमर जो हो गई है.. मेकअप से बस थोपड़ा छुपता है।’ एक ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, ‘सो कॉल्ड फिटनेस फ्रीक, कुछ घंटों तक खड़े नहीं रह सकते।’ एक शख्स कहता है, ‘मैडम को उनके पति के वीडियो दिखाओ। मैम थकेंगी नहीं।’ किसी ने सलाह दी, ‘क्या फायदा जीरो फिगर रहने का… स्वस्थ रहा करो।’ आखिर में एक ने लिखा, ‘कभी-कभी वह बहुत अजीब व्यवहार करती है जैसे कि मजाकिया या प्यारा अभिनय करने की कोशिश कर रही हो लेकिन अंत में ऐसा लगता है कि वह बहुत अधिक प्रयास कर रही है।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 05, 2024 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें