---विज्ञापन---

Abhishek-Nimrat के डेटिंग रूमर्स से उठा पर्दा, अफवाहें सच या झूठ… हो गया साबित

Nimrat Kaur on Dating Rumours with Abhishek Bachchan: गॉसिप गलियारों में अक्सर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाह ना जाने कितनी बार उड़ चुकी है। हर बार ये अफवाहें झूठी ही निकलती हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 27, 2024 14:24
Share :
Nimrat Kaur, Abhishek Bachchan
Nimrat Kaur, Abhishek Bachchan

Nimrat Kaur on Dating Rumours with Abhishek Bachchan: गॉसिप गलियारों में अक्सर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलगाव की अफवाहें उड़ती रहती हैं। इन दिनों भी ऐसा ही कुछ सुनने में आ रहा है। साथ ही अभिषेक बच्चन का नाम निमरत कौर से जोड़ा जा रहा है। टॉक ऑफ द टाउन में किसे लेकर बातें नहीं होती, लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक को लेकर तो ऐसा लगता है कि इनके अलगाव की अफवाहों ने तो हमेशा चर्चा में रहने की कसम ही खा ली है। इन सभी रूमर्स के बीच अब निमरत कौर ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही ये भी साबित हो गया है कि ये अफवाहें झूठी हैं या फिर सच? आइए जानते हैं…

निमरत कौर ने किया रिएक्ट

दरअसल, हाल ही में निमरत कौर ने एक इंटरव्यू में इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। इस पर बात करते हुए निमरत ने कहा कि मैं अपनी लाइफ में चाहे कुछ भी कर लूं, लेकिन लोग वहीं कहेंगे, जो उन्हें ठीक लगता है। निमरत ने आगे कहा कि इस तरह की रूमर्स को रोकना मुश्किल है। इसलिए मैं इन सब पर ध्यान देने की बजाय अपने काम पर फोकस रखती हूं।

---विज्ञापन---

पिता के मैमोरियल पर भी बोलीं निमरत

निमरत ने आगे कहा कि इस तरह की अफवाहें ना सिर्फ मेरी पर्सनल लाइफ बल्कि काम पर भी असर डालने की कोशिश करती हैं। हालांकि, अब मैंने इन्हें नजरअंदाज करना सीख लिया है। अब मैं अपना ध्यान सिर्फ अपने काम पर और अपने परिवार पर रखती हूं। इसके अलावा निमरत ने हाल ही में अपने पिता के मैमोरियल पर भी बात की।

अभिषेक बच्चन संग उड़ रही अफवाहों को किया खारिज

निमरत ने इस पर बात करते हुए कहा कि मेरे पापा की याद में एक स्मारक बनाना हमारा सपना था। इस सपने का हमारी फैमिली ने काफी पहले सोचा था और अब ये पूरा हो गया है। हाल ही में निमरत ने इसको लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। गौरतलब है कि अब निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग उड़ रही अफवाहों को खारिज कर दिया है और इन पर विराम लगा दिया है।

---विज्ञापन---

अभिषेक और ऐश्वर्या अफवाहों को करते हैं इग्नोर

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की अफवाहें उड़ी हों। जी हां, कपल के अलगाव की अफवाहें कई बार फैंस को परेशान करती हैं, लेकिन हर बार ये झूठी ही साबित होती हैं ये राहत वाली बात होती है। बता दें कि जब भी इस तरह कि अफवाहें सामने आती हैं, तो कपल इन्हें इग्नोर ही करता है और इन पर रिएक्ट ना करना ही बेहतर समझता है।

यह भी पढ़ें- Sharda Sinha Health Update: पति के निधन के बाद गंभीर हालत में ICU में दिग्गज सिंगर, अब कैसी है हालत?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 27, 2024 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें