निक्की तंबोली की एक पर्सनालिटी है, जो ‘बिग बॉस’ के दौरान से फैंस देखते आ रहे हैं। वो किसी भी कम्पटीशन को बेहद सीरियसली लेती हैं। हाल ही में कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उन्हें कुछ लोग सेल्फिश भी समझते हैं। निक्की को लेकर लोगों में ऐसी सोच बन गई है कि वो बेहद लाउड हैं। हालांकि, असल जिंदगी में निक्की कैसी हैं? अब उसे लेकर उन्होंने खुद ही बड़ा खुलासा कर दिया है। निक्की तंबोली ने अब अपनी एक ख्वाहिश बताई है।
मरने के बाद निक्की तंबोली की क्या है इच्छा?
एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि मरने के बाद उनकी क्या चाहत है? वो एक बेहद नेक काम करना चाहती हैं। निक्की तंबोली का कहना है कि वो सभी के लिए कुछ न कुछ करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं रियल लाइफ में इतना ओपिनियन देती हूं कि मेरे घर वाले और मेरे दोस्त कहते हैं कि ये बिग बॉस नहीं चल रहा है। प्रॉब्लम ये है कि मुझे बात करना और अपने पॉइंट ऑफ रखना बहुत जरूरी समझती हूं।’
निक्की ने जताई सभी बॉडी ऑर्गन्स डोनेट करने की इच्छा
निक्की तंबोली ने आगे कहा, ‘किसी के साथ गलत हो रहा है तो मैं स्टैंड लूंगी। मेरी आवाज कभी-कभी बहुत तेज हो जाती है, तो ऐसा नहीं है कि मैं गुस्सा कर रही हूं, या मैं रुड होकर बोल रही हूं। मुझे भगवान ने बनाया ही ऐसे है कि मैं चाहती हूं मेरे अलावा सब खुश रहें।’ निक्की तंबोली ने खुलासा करते हुए कहा, ‘लोग मानेंगे नहीं, लेकिन मैंने ये तक सोचा हुआ है कि जब मैं मर जाऊंगी तो मेरे सभी बॉडी ऑर्गन्स डोनेट किए जाने चाहिए। मुझे अपने लिए कुछ करना ही नहीं है क्योंकि जब मैं ऊपर जाऊंगी, तो अपने साथ कुछ लेकर नहीं जाऊंगी।
यह भी पढ़ें: लंग्स हुए कोलैप्स, रुक गई थीं सांसे… 2 दिन ICU में रहीं Nikki Tamboli; अब रिवील की वजह
चैरिटी को लेकर किया खुलासा
निक्की का कहना है कि कभी-कभी वो अपना ये रूप दिखाने से डरती हैं, क्योंकि फिर लोग बोलेंगे कि वो वहां कुछ थी और यहां कहीं कुछ है। निक्की तंबोली ने इस दौरान रिवील किया है कि वो काफी चैरिटी भी करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने ड्राइवर के बेटे को क्रिकेट में आगे तक पहुंचाना चाहती हैं। साथ ही अपने सर्वेन्ट्स के लिए भी कुछ न कुछ करती रहती हैं।