Nick Jonas Dances Dhurandhar Song: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. चाहे अक्षय खन्ना का FA9LA गाना हो या फिर आयशा खान-क्रिस्टल डिसूजा का शरारत गाना हो, सोशल मीडिया पर लोग इन गानों पर धड़ल्ले से रील्स बना रहे हैं. इसी बीच ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो धुरंधर के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. निक के साथ वीडियो में उनके भाई केविन और जो जोनस भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जोनस ब्रदर्स का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
निक जोनस ने शेयर किया वीडियो
अमेरिकन सिंगर निक जोनस अक्सर हिंदी गानों को एन्जॉय करते नजर आते हैं. वहीं अब जोनस ब्रदर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो ‘धुरंधर’ के ‘शरारत’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. निक के साथ इस गाने में उनके दोनों भाई जो और केविन जोनस भी डांस कर रहे हैं. निक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शो से पहले धूम मचाने वाला नया गाना अनलॉक हो गया है.’ सोशल मीडिया पर निक जोनस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ नहीं, आदित्य धर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी विक्की कौशल की फिल्म; इस वजह से हुई बंद
‘धुरंधर’ की कास्ट ने किया कमेंट
निक जोनस के इस वीडियो पर ‘धुरंधर’ एक्टर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है. रणवीर सिंह ने कमेंट में लिखा, ‘हाहाहा जीजू जाने दे.’ रणवीर सिंह के साथ ही गाने की सिंगर जैस्मीन सैंडलस ने भी कमेंट किया है. जैस्मीन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं.’ रणवीर और जैस्मीन के बाद फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह, इससे तो मेरा दिन ही बन गया.’
यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 14 दिनों में 700 करोड़ किए पार, ‘छावा’ से कुछ ही कदम दूर
देश और विदेश में भी दिखा मूवी का क्रेज
निक जोनस के वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि ‘धुरंधर’ फिल्म का क्रेज देश के साथ-साथ विदेश में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर भी भारतीय फैंस के साथ-साथ विदेशी फैंस भी धुरंधर मूवी के गानों पर रील्स बना रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. महज 14 दिनों में धुरंधर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 702 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है.










