Nia Sharma: पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने कई बार अपनी बोल्ड बातों और बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं। एक्ट्रेस की इमेज कुछ ऐसी बन गई है जिसके बाद लोग सिर्फ उन्हें जज करते हैं। निया शर्मा के कपड़ों से लेकर उनके फिगर और रंग तक पर भद्दी टिप्पणियां की जाती हैं। लेकिन इन सबके बीच उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स है जो निया को वो कपड़े पहनने पर मोटीवेट करता है जो वो पहनना चाहती हैं। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा के भाई यानी विनय शर्मा (Vinay Sharma) हैं। निया ने अब अपने भाई को लेकर ढेर सारी बातें की हैं।
जब निया के लिए कॉलेज छोड़ भाई करने लगा था नौकरी
पॉपुलर कपल भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के पॉडकास्ट में निया शर्मा ने हाल ही में रिवील किया कि उन्होंने कोई मैनेजर नहीं रखा, बल्कि एक्ट्रेस अपने भाई के साथ मिलकर काम मैनेज करती हैं। निया ने बताया है कि उनका भाई बेहद सप्पोर्टिव है और वो उनकी हर मुश्किल आसान कर देता है। एक्टेस अपने भाई के साथ एक बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं और विनय ने अपनी बहन के खातिर कई कुर्बानियां दी हैं। निया ने कहा, ‘उसने बहुत साथ दिया है। जब घर पर कुछ नहीं था तो उसने कॉलेज छोड़कर BPO में काम किया ताकि घर को सपोर्ट कर सके।’
हॉस्पिटल के चक्कर काटते हुए निकला निया शर्मा का 2023
निया ने आगे कहा, ‘वो हमेशा खड़ा रहा, उसने मुझे उठाया है कि तू जा, तू कर, मैं खड़ा हूं तेरे पीछे।’ निया ने बताया कि वो, उनकी मम्मी और उनका भाई तीनों बेहद क्लोज हैं क्योंकि तीनों के आगे पीछे कोई और है ही नहीं। अगर निया को कुछ होता है तो मम्मी और भाई ही खड़े होते हैं, मम्मी को कुछ होता है दोनों भाई-बहन डर जाते हैं। इसके बाद निया ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि उनका साल 2023 सिर्फ हॉस्पिटल्स में निकला है क्योंकि उनके भाई विनय को दौरे पड़ रहे थे। वो बेहद मुश्किल दौर से गुजरे हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर की जंग के बीच क्यों घबराईं Hina Khan? अल्लाह से मांगी राहत
भाई को साल भर आते रहे दौरे पर दौरे
निया बोलीं, ‘विनय अपना बर्थडे मनाने आया था, उसके 2 दिन बाद जब मैं अपने भाई के साथ सो रही थी तो उसको दौरा आया और ये उसकी लाइफ का पहला दौरा था। मैं उठी मेरी मां आईं भागी-भागी, हम देख रहे थे उसे और वो हिल रहा था। मुझे लगा उसको कोई बहुत गंदा सपना आ रहा था। मैं बस बोलती रही विनय उठ जा, विनय उठ जा। मेरी मां बोलीं ये सपना नहीं है उसकी आंखें घूम गई हैं। उसकी हालत देखकर हम कांप गए थे। जैसे तैसे उसे कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गए। उसके बाद 4 बार और दौरे पड़े पूरे साल में। तब मम्मी और मैं मिलकर उसके साथ थे क्योंकि वो इमोशनली टूट गया था।’ निया ने कहा इसलिए हम तीनों एक-दूसरे के लिए सब कुछ हैं, इसलिए वो ट्रिप्स पर भी मां के साथ जाती हैं क्योंकि बाद में उन्हें कोई रिग्रेट न हो कि उन्होंने मां को समय नहीं दिया।