New York Fashion Week: इन दिनों न्यूयॉर्क में चल रहे मशहूर ‘न्यूयॉर्क फैशन वीक’ (New York Fashion Week) में मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) 2021 का जलवा देखने को मिल रहा है। हरनाज एक एक कर अपने अलग-अलग सार्टोरियल ऑप्शन्स से कहर ढा रही हैं। हरनाज ने फैशन शो में अपने अलग-अलग और स्टाइलिश लुक्स के साथ कई मजेदार एक्सपेरिमेंट्स किए, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी साझा की।
अभी पढ़ें – TMKOC: इस एक्टर ने किया शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस, जेठालाल को मिले नए तारक मेहता!
अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लेते हुए दिवा ने अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की, जिसमें उन्हें डिजाइनर नईम खान के कलेक्शन को शोकेस करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने शिमरी ब्लू आउटफिट में स्पॉटलाइट अपने नाम की। वहीं अन्य कार्यक्रम के लिए, हरनाज़ (Harnaaz Sandhu glamours look) ने एक फैशन-फ़ॉरवर्ड पसंद किया और एक फ्रिंज वाले हेम के साथ एक ब्लैक कलर के एंबेलिश्ड मिनी ड्रेस को चुना।
पहले अपीयरेंस के लिए, हरनाज़ नीले रंग की बॉडी-हगिंग मिनी ड्रेस को चुना। सीक्विन्ड आउटफिट के साथ उसका प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में चार चांद लगा रहा है। इस आउटफिट में हरनाज ने अपने कर्व्स को जमकर फ्लॉन्ट किया।
अभी पढ़ें – Malaika Arora: शिमरी ड्रेस में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, फैंस बोले- हॉटनेस ओवरलोडेड
अगले दिन उन्होंने एक बार फिर अपने ग्लैमरस आउटफिट से कहर ढाया। इस बार उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक लेबल से एक कम्पलीट ब्लैक ड्रेस पहनी। हरनाज का ये आउटफिट सेक्विन वर्क से भरा हुआ था, जिसमें विस्तृत पैटर्न थे। ड्रेस को उन्होंने हाई हील्स वाले स्टिलटोज के साथ स्टाइल किया। मिस यूनिवर्स का लुक फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। हरनाज़ संधू ने दिसंबर 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें