---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix Release: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते फिल्मों-सीरीज का सैलाब, सस्पेंस-थ्रिल का मिलेगा डोज भरपूर

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। हाल ही में कुछ बेहतरीन फिल्में और सीरीज प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों और सीरीज के बारे में।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 18, 2025 11:32
Netflix
Netflix

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए हर हफ्ते नए और दिलचस्प कंटेंट लेकर आता है। इस बार भी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार है। अगर आप भी इस हफ्ते कुछ नया और धमाकेदार देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ये 10 प्रोजेक्ट्स आपको खूब पसंद आने वाले हैं। आइए जानते हैं, इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर क्या खास आने वाला है।

1. खाकी: द बंगाल चैप्टर

एक्शन और थ्रिल से भरपूर ये वेब सीरीज पुलिस अधिकारियों और अपराधियों के बीच की टकराहट को रोमांचक अंदाज में पेश करेगी। कहानी तेज रफ्तार और दमदार होगी, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखेगी।

---विज्ञापन---

2. बेट योर लाइफ

अगर आप क्राइम और मिस्ट्री से भरपूर कहानियां पसंद करते हैं, तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है। इसमें एक राइटर को बिजनेस टायकून के मर्डर की गुत्थी सुलझानी होती है, जिसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे।

---विज्ञापन---

3. वुल्फ किंग

ये फिल्म बच्चों और फैमिली ऑडियंस के लिए खास होगी। वुल्फ किंग एक शानदार एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें जंगल के राजा की कहानी देखने को मिलेगी।

4. डेन ऑफ थीव्स 2

पहले पार्ट की सफलता के बाद ‘डेन ऑफ थीव्स’ का दूसरा सीजन दर्शकों को फिर से एक हाई-ऑक्टेन क्राइम ड्रामा का अनुभव देगा। इसमें चोरी, पुलिस और गैंगस्टर्स की कहानी दिलचस्प तरीके से पेश की जाएगी।

5. रिवेलेशंस

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म आपको आखिर तक सीट से बांधे रखेगी। इसमें रहस्य से भरी घटनाएं और रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।

6. द वॉकिंग डेड: डेड सिटी

ये नई वेब सीरीज हॉरर और सर्वाइवल ड्रामा के शौकीनों के लिए परफेक्ट होगी। इसमें एक महिला और एक सर्वाइवर अपनी-अपनी जिंदगियों को बचाने के लिए स्ट्रगल करते नजर आएंगे।

7. वुमन ऑफ द डेड सीजन 2

पहले सीजन की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन ट्विस्ट और टर्न्स से भरा होगा। ये कहानी बदले और न्याय की जंग को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है।

8. द ट्विस्टर: कॉट इन द स्टॉर्म

ये डॉक्यूमेंट्री 2011 में आए एक खतरनाक तूफान की सच्ची घटना पर आधारित है। ये डॉक्यूमेंट्री आपको प्रकृति की विनाशकारी शक्ति का अहसास कराएगी।

9. गो

स्पोर्ट्स ड्रामा देखने वालों के लिए ये फिल्म बेहतरीन होगी। ये एक खिलाड़ी की जिंदगी की कहानी दिखाएगी, जिसमें संघर्ष और सफलता का सफर रोमांचक तरीके से पेश किया गया है।

10. इनसाइड सीजन 2

रियलिटी शोज़ के दीवानों के लिए यह दूसरा सीजन जबरदस्त होने वाला है। पहले सीजन की सफलता के बार इस बार शो और भी ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प होगा। नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते के नए कंटेंट में हर तरह की कहानियां देखने को मिलेंगी। तो अपनी पसंदीदा सीरीज और फिल्में चुनें और मनोरंजन का भरपूर मजा लें!

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का बेटा जिसे अपनी खूबसूरती का भुगतना पड़ा खामियाजा, फिल्मों में फिर भी बना ली पहचान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 18, 2025 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें