Netflix Trending 5 Movies in India: वीकेंड को अगर आप भी घर पर रहकर फैमिली के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग फिल्में लेकर आए हैं. ये लेटेस्ट फिल्में नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड कर रही हैं. वहीं इन फिल्मों को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं. लिस्ट में एक फिल्म तो ऐसी है जो हाल ही में रिलीज हुई है और आते ही पहले नंबर पर आ गई. चलिए जानते हैं फिल्म की लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में हैं?
Greater Kalesh
अहसास चन्ना की ये शॉर्ट फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इसमें आपको फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. वहीं वीकेंड पर फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए ये फिल्म परफेक्ट है. आदित्य चांडियोक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अहसास चन्ना के साथ-साथ सुप्रिया शुक्ला और हैप्पी रणजीत भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘जवान’ से ‘डॉन 2’ तक, शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्में; OTT पर करें बिंज वॉच
Ufff Yeh Siyapaa
जी अशोक के डायरेक्शन में बनी ये कॉमेडी थ्रिलर फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें सोहम शाह, नुसरत भरूचा, नोरा फतेही, ओमकार कपूर और शारिब हाशमी लीड रोल में हैं. ये 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन फ्लॉप साबित हुई. वहीं अब ओटीटी पर आते ही ये फिल्म ट्रेंड हो रही है.
Vash Level 2
जानकी बोदीवाला की ये हॉरर फिल्म भी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर गुजराती और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है. कृष्णदेव याज्ञनिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जानकी के साथ-साथ हितू कनोडिया, हितेन कुमार और मोनल गज्जर लीड रोल में हैं. वीकेंड पर देखने के लिए ये बेस्ट चॉइस है.
They Call Him OG
पवन कल्याण की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज की गई है. सिनेमाघरों में छाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी छाई हुई है. सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ-साथ इमरान हाशमी, प्रकाश राज, प्रियंका अरुल मोहन और अर्जुन दास लीड रोल में हैं. वीकेंड पर फैमिली के साथ बिंज वॉच करने के लिए ये परफेक्ट मूवी है.
यह भी पढ़ें: The Family Man 3: 4 साल बाद पर्दे पर लौट रहे श्रीकांत तिवारी, जानिए कब और कहां देख सकते हैं ‘द फैमिली मैन 3’
Idli Kadai
धनुष की ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है. लीड रोल निभाने के साथ-साथ इस फिल्म को डायरेक्ट भी धनुष ने ही किया है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें धनुष के साथ-साथ अरुण विजय, सत्यराज, पी. समुथिरकनी, नित्या मेनन, शालिनी पांडे, रजकिरन और आर. पार्थिबन लीड रोल में हैं. धनुष की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.










