---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर भारत में टॉप ट्रेंड हो रहीं ये 5 फिल्में, एक तो रिलीज होते ही बनी नंबर 1

Netflix Top Trending Movies in India: नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड जगत की फिल्में भारत में छाई हुई हैं। इन फिल्मों को आप भी वीकेंड पर बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं। चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 7, 2025 12:20

Netflix Top Trending Movies in India: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई फिल्में ऐसी हैं जो नेटफ्लिक्स पर छाई हुई हैं। अगर आप भी वीकेंड को घर रहकर ही फैमिली के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो इन फिल्मों को आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इस लिस्ट में एक फिल्म तो ऐसी है जो आते ही पहले नंबर पर छा गई है। वहीं इनमें साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड तक की फिल्में भी शामिल हैं। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बैठकर देखने के लिए ये फिल्में बेस्ट हैं। चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?

यह भी पढ़ें: अब कहां हैं Inspector Zende और Charles Shobhraj? जानें नेटफ्लिक्स पर आई मूवी की असली कहानी

---विज्ञापन---

Kingdom

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ये एक्शन मूवी भी नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग मूवी की लिस्ट में शामिल है। गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में विजय ने धमाकेदार एक्शन सीन्स किए हैं। वहीं कास्ट की बात करें तो विजय के साथ-साथ मूवी में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी लीड रोल में हैं। इस तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म को आप मलयालम, तमिल, हिंदी और कन्नड़ में भी देख सकते हैं।

Inspector Zende

मनोज बाजपेयी की ये मूवी सच्ची घटना पर आधारित है। डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई इस मूवी ने रिलीज होते ही अपनी जगह पहले नंबर पर बना ली है। मूवी की कास्ट की बात करें तो मनोज बाजपेयी के साथ-साथ इसमें जिम सर्भ, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और ओंकार राउत मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

---विज्ञापन---

Metro In Dino

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक ड्रामा मूवी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं। वहीं मूवी में चार कपल की कहानी को अलग-अलग तरीके से दिखाया गया है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं।

Tehran

जॉन अब्राहम की ये मूवी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। अरुण गोपालन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रियल लाइफ बेस्ड है। मूवी की कास्ट की बात करें तो जॉन अब्राहम के साथ-साथ मूवी में नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए ये बेस्ट चॉइस है।

Fall For me

शेरी होरमैन के डायरेक्शन में बनी ये मूवी भी ट्रेंड कर रही है। मूवी में स्वेंजा जंग और थियो ट्रेब्स लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इस मूवी को स्टेफनी सिचोल्ट ने लिखा है। 21 अगस्त को इसे नेटफ्लिक्स पर डायरेक्ट किया गया। वहीं इसके बाद भी आज भी ये नेटफ्लिक्स पर भारत में छाई हुई है। 

यह भी पढ़ें: Netflix से Z5 तक, OTT पर इस वीकेंड देखें ये 4 लेटेस्ट फिल्में; एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

First published on: Sep 07, 2025 12:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.