---विज्ञापन---

Netflix Release 2025: हीरामंडी से दिल्ली क्राइम तक, अगले साल रिलीज होंगी ये 7 वेब सीरीज

Netflix Release 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए यह साल काफी शानदार रहा। इस हफ्ते कई वेब सीरीज रिलीज हुईं। अगले साल 2025 में भी कई वेब सीरीज दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Dec 11, 2024 06:00
Share :
Netflix Release 2025
Netflix Release 2025.

Netflix Release 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छे कंटेंट की तलाश आजकल हर किसी को होती है। साल 2024 में कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम हुईं। कुछ फिल्में डायरेक्ट स्ट्रीम की गई जबकि कुछ को सिनेमाघरों में रिलीज के बाद स्ट्रीम किया गया। खैर दिसंबर चल रहा है और ये साल कुछ दिनों में अलविदा कहने वाला है। ऐसे में फैंस बेताब हैं ये जानने के लिए कि अगले साल 2025 उनके लिए क्या कुछ नया आने वाला है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली 7 वेब सीरीज के बारे में जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

The Royals | Cast Announcement | Ishaan Khatter, Bhumi Pednekar, Zeenat  Aman, Nora Fatehi

---विज्ञापन---

द रॉयल्स

अगले साल एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेब सीरीज में भूमि के अलावा ईशान खट्टर, नोरा फतेही, साक्षी तंवर, जीनत अमान, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन,चंकी पांडे समेत कई स्टार्स नजर आएंगे।

Delhi Crime Season 2 Review: Evil Still Looms But In Shefali Shah's  Incredible Madam Sir, We All Trust!

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix पर टॉप 5 में ट्रेंड हुई ये फिल्में, अब तक नहीं देखी तो जरूर देखें

दिल्ली क्राइम सीजन 3

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल 2025 में इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

Black Warrant Brings A First Of Its Kind Prison Drama To Netflix Based On  Jailer Sunil Gupta Book - Entertainment News: Amar Ujala - Black Warrant:नेटफ्लिक्स  ने खरीदी जेलर सुनील गुप्ता की

ब्लैक वारंट

अगले साल 2025 में विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ भी रिलीज हो सकती है। यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर बेस्ड होगी जिसकी कहानी सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेल’ से ली गई है। हालांकि रिलीज डेट का खुलासा होना बाकी है।

The Roshans To Showcase Hrithik Roshan And His Family`s Contribution To  Hindi Cinema

द रोशन्स

मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और राजेश रोशन पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज अनाउंस की थी। इसकी रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं हुई है लेकिन 2025 में आने की उम्मीद है।

Rana Naidu review: Rana Daggubati and Venkatesh star in an unpalatable  series | Web-series News - The Indian Express

राणा नायडू 2

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ अपने दूसरे सीजन के साथ अगले साल 2025 में लौटेगी। इसका पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था।

Video

हीरामंडी सीजन 2

फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसी साल मई, 2024 में ‘हीरामंडी’ बनाकर ओटीटी पर डेब्यू किया था। इसकी सफलता के बाद ही मेकर्स ने दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की थी। अगले साल 2025 में ‘हीरामंडी सीजन 2’ वापसी कर सकती है।

Stardom: Aryan Khan spotted shooting his directorial debut series in  bylanes of Mumbai, watch video | Bollywood News - The Indian Express

आर्यन खान की वेब सीरीज

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता की तरह एक्टिंग में हाथ नहीं आजमाएंगे। वह डायरेक्शन की दुनिया में एंट्री कर चुके हैं और अगले साल अपनी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। काफी वक्त से उनकी ये वेब सीरीज चर्चा में है, जिसे अगले साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 11, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें