---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix की इस वेब सीरीज में कूट-कूट कर भरा ड्रामा-सस्पेंस, ये 5 कारण Dabba Cartel देखने पर करेंगे मजबूर

Netflix Series Dabba Cartel: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में बेहतरीन स्टोरी, शानदार एक्टिंग और ड्रामा-थ्रिलर का भरपूर मिश्रण देखने को मिल रहा है। आखिर कैसी है सीरीज की कहानी और ऐसे कौन से कारण हैं जो इसे एक मस्ट वॉच सीरीज बनाते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 2, 2025 09:53
Netflix Series Dabba Cartel
Netflix Series Dabba Cartel

Netflix Series Dabba Cartel: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी नजर आ रही हैं। वेब सीरीज में शबाना एक ऐसी महिला शीला का किरदार निभा रही हैं जो सालों पहले ड्रग बेचने का धंधा छोड़ चुकी है लेकिन हालात उसे एक बार फिर इस काले धंधे में वापस ले आते हैं। इस सीरीज में क्या कुछ ऐसा खास है जिसके बाद आप भी इसे मिस नहीं करना चाहेंगे, चलिए आपको बताते हैं।

कलाकारों की शानदार एक्टिंग 

मुंबई में सेट की गई ये सीरीज पांच महिलाओं की कहानी है, जो छुपकर एक हाई-स्टेक कार्टेल का संचालन करती हैं। इस सीरीज में महत्वाकांक्षा, प्यार, दोस्ती और विश्वासघात जैसे विषयों को बखूबी दर्शाया गया है। शबाना आजमी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, अंजली आनंद और सई ताम्हणकर जैसी मंझी हुई एक्ट्रेसेस ने इस सीरीज में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी है। सीरीज में इन अभिनेत्रियों का बेहतरीन अभिनय इसे मस्ट वॉच सीरीज बनाता है।

---विज्ञापन---

सीरीज की शानदार कहानी 

इस 7 एपिसोड की सीरीज के ज्यादातर एपिसोड लगभग 50 मिनट लंबे हैं। शुरुआत में आपको ऐसा लगेगा कि ये महिलाएं इस बिजनेस से बाहर निकल जाएंगी, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ये और भी गहरी और रोमांचक होती जाती है। इस कहानी में ड्रामा-थ्रिल और मिस्ट्री भी देखने को मिलती है जो इसे और भी शानदार बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

फरहान-शिबानी ने साथ किया काम

डब्बा कार्टेल को शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है जबकि उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी डांडेकर इसकी क्रिएटर हैं। इस तरह से ये उनकी साथ में पहली सीरीज है और पहला प्रोजेक्ट भी दिसे दोनों ने मिलकर बनाया है।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 02, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें