Ufff Yeh Siyapaa: ओटीटी पर कई बार ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज हो जाती हैं, जो लोगों को हमेशा याद रहती हैं. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ड्रामा, सस्पेंस, कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी. अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म कौन-सी है? तो आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
फिल्म ‘उफ्फ ये स्यापा’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 1 घंटे 56 मिनट की फिल्म ‘उफ्फ ये स्यापा’ है. इस फिल्म में सोहम शाह, नुसरत भरूचा, नोरा फतेही और ओमकार कपूर जैसे स्टार्स हैं. ये साइलेंट फिल्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन फिर भी ये अपनी बेहतरीन कहानी से हर किसी का दिल जीत रही है.
आईएमडीबी की रेटिंग
इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है और ये दर्शकों को पसंद भी आ रही है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं बल्कि आईएमडीबी की तरफ से भी ‘उफ्फ ये स्यापा’ को 5.6/10 की अच्छी रेटिंग मिली है, जो इसे देखने लायक बनाती है.
फिल्म की कहानी
इसके अलावा अगर इस फिल्म की कहानी पर गौर करें तो ये एक छोटे से पार्सल की स्टोरी है, जो गलत पते पर पहुंच जाता है और फिर होता है एक बड़ा कांड. आखिर एक पार्सल के गलत जगह जाने से ऐसा क्या होता है? इसके लिए आप फिल्म को देख सकते हैं. फिल्म में ड्रामा और कॉमेडी का शानदार डोज मिलेगा, जो आपको बिल्कुल बोर नहीं होने देगा.
100 साल बाद आई फिल्म
गौरतलब है कि जब सिनेमा जगत की शुरुआत हुई थी यानी 1910 के आस-पास उस वक्त मूक फिल्में बनाई जाती थीं. इन फिल्मों में कोई डायलॉग नहीं होता था. अब फिर से करीब 100 साल बाद ऐसी फिल्म आई है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और लोगों का मनोरंजन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Urvashi Dholakia का कर्वी लुक वायरल, 46 की उम्र में फ्लॉन्ट किया फिगर










