---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix से हटने जा रहीं ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, फटाफट कर लें वॉच वरना पड़ेगा पछताना!

Netflix Leaving Soon 2025: पिछले कुछ दिनों से नेटफ्लिक्स पर पुरानी फिल्मों को दोबारा ऐड किया गया है। वहीं कुछ फिल्में जल्द ही इस प्लेटफॉर्म से हटने जा रही हैं। इन फिल्मों को समय निकालकर तुरंत देख लें।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jan 25, 2025 13:34
netflix leaving soon 2025 hum aapke hain koun hum saath saath hain lucy the mummy
Netflix Leaving Soon. File Photo

Netflix Leaving Soon 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज आए दिन स्ट्रीम की जाती हैं। इस वीकेंड दर्शकों के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज को स्ट्रीम किया गया है। इस लिस्ट में ‘बैक इन एक्शन’, ‘राइफल क्लब’ और ‘द रोशन’ जैसे कई नाम शामिल हैं। वहीं कुछ फिल्मों को जल्द ही नेटफ्लिक्स अलविदा कहने जा रहा है। कुछ फिल्मों के आगे ‘लीविंग सून’ लिख दिया गया है। इस लिस्ट में कुछ हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं। इन फिल्मों को अगर आपने नहीं देखा है तो समय निकालकर इस वीकेंड जरूर देख लें। यहां देखें पूरी लिस्ट…

Hum Saath-Saath Hain

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ जबरदस्त हिट हुई थी। फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और मोहसिन खान जैसे स्टार्स नजर आए थे। 17 फरवरी को ये फिल्म नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, एक्शन-रोमांस का घर बैठे लें मजा

Hum Aapke Hain Koun

साल 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। ये फिल्म भी 17 फरवरी को नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी तो इस वीकेंड देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

When Aditya Chopra's advice to Sooraj Barjatya saved Hum Aapke Hain Koun from being a 'disaster': 'Dhai gaane kaatoge, film nikal jayegi' | Bollywood News - The Indian Express

Mission Impossible- Fallout

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- फॉलआउट’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में सुपरस्टार टॉम क्रूज मुख्य किरदार में नजर आए हैं। अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटाया जा रहा है। ये फिल्म 14 फरवरी को हटा दी जाएगी।

Lucy

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘लूसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन इस फिल्म में मुख्य किरदार में थीं। अब ये फिल्म 15 फरवरी को नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी।

Luc Besson's Surprisingly Metaphysical "Lucy" | The New Yorker

The Mummy

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘द मम्मी’ भी नेटफ्लिक्स से हटने वाली है। इस फिल्म को 15 फरवरी को हटा दिया जाएगा। अगर आपने ‘द मम्मी’ नहीं देखी है तो 15 फरवरी से पहले देख डालें।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 25, 2025 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें