---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर ये 5 फिल्में कर रहीं हैं भारत में ट्रेंड, बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट

नेटफ्लिक्स पर फिल्मों की ऐसी दुनिया बसी है जहाँ हर जॉनर का स्वाद मिल जाता है, एक्शन का जोश, कॉमेडी की हल्की-फुल्की मुस्कान, रोमांस की मिठास, हॉरर का डर और साइंस फिक्शन व फैंटेसी का अलग ही जादू। लेकिन इन सबके बीच आज भारत में सबसे ज्यादा जिन 5 फिल्मों को लोग नेटफ्लिक्स पर बार-बार देख रहे हैं, वो हम आपको बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 14:17

नेटफ्लिक्स पर यूं तो सिनेमा का खजाना छिपा हुआ है। एक्शन से लेके कॉमेडी, रोमांस से लेके हॉरर और साइंस फिक्शन से लेकर फैंटसी तक सब कुछ मिलेगा। लेकिन आज भारत में वो कौन सी ऐसी 5 फिल्में हैं जिन्हें सिनेमा के दीवाने नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देख रहे हैं ये हम आपको बताएंगे। 

यह भी पढ़ें: Kingdom OTT Release: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ की ओटीटी रिलीज आई सामने, कब और कहां देखें मूवी?

---विज्ञापन---

किंगडम

किंगडम विजय देवरकोंडा की एक शानदार पेशकश है, जो दर्शकों को भव्य और रोमांचक सिनेमा सफर पर ले जाती है। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसका ग्रैंड विजुअल अपील है। शानदार लोकेशन्स, दमदार एक्शन और बेमिसाल सिनेमाटोग्राफी इसे खास बनाते हैं। विजय देवरकोंडा का करिश्माई प्रेजेंस कहानी में गहराई और असर जोड़ता है। संगीत और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की भावनाओं को और प्रबल बनाते हैं। कुल मिलाकर, किंगडम एंटरटेनमेंट और विज़ुअल मैजिक का बेहतरीन मेल है।

तेहरान

तेहरान एक दमदार और रोमांचक फिल्म है, जो शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी कहानी में खींच लेती है। इसका स्क्रीनप्ले बहुत बारीकी से लिखा हुआ है जिससे सस्पेंस बना रहता है। जॉन अब्राहम का अभिनय ताकतवर और प्रभावशाली है, जो कहानी को और भी प्रामाणिक बनाता है। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी फिल्म के माहौल को गहराई देते हैं। कुल मिलाकर, तेहरान एक थ्रिलिंग और यादगार सिनेमाई अनुभव साबित होती है।

---विज्ञापन---

‘मेट्रो… इन दिनों’

‘मेट्रो… इन दिनों’ एक दिल छू लेने वाली फिल्म है, जो रिश्तों और उनकी उलझनों को बड़े सादे तरीके से दिखाती है। इसकी कहानी आसानी से दिल को पकड़ लेती है और हर किरदार असली लगता है। संगीत और लोकेशन फिल्म के मूड को और खूबसूरत बना देते हैं। अनुराग बसु का निर्देशन फिल्म को सहज और मजेदार बनाए रखता है। कुल मिलाकर, ‘मेट्रो… इन दिनों’ एक इमोशनल और रिलेटेबल अनुभव है, जिसे मिस नहीं किया जाना चाहिए। 

कराटे किड लेजेंड्स

‘कराटे किड लेजेंड्स’ एक दमदार फिल्म है जो एक्शन और इमोशन्स दोनों का मज़ा देती है। इसमें पुराने और नए किरदारों का मिलन देखने लायक है। कहानी में गुरु-शिष्य का रिश्ता दिल को छू जाता है। फाइट सीन्स शानदार हैं और आपको स्क्रीन से जोड़े रखते हैं। अगर आपको मार्शल आर्ट्स और इंस्पिरेशन से जुड़ी फिल्में पसंद है, तो ये फिल्म आपके लिए मस्ट वाच है।
एक दमदार फिल्म है जो एक्शन और इमोशन्स दोनों का मज़ा देती है। इसमें पुराने और नए किरदारों का मिलन देखने लायक है। कहानी में गुरु-शिष्य का रिश्ता दिल को छू जाता है। फाइट सीन्स शानदार हैं और आपको स्क्रीन से जोड़े रखते हैं। अगर आपको मार्शल आर्ट्स और इंस्पिरेशन से जुड़ी फिल्में पसंद है, तो ये फिल्म आपके लिए मस्ट वाच है।

मारीसन

‘मारीसन’ एक तमिल मिस्ट्री-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सत्यराज मुख्य भूमिका में नज़र आते हैं। कहानी एक सच्चे और ईमानदार इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो परिवार और समाज के टकरावों से जूझता है। फिल्म में मानवीय रिश्तों, भरोसे और जीवन मूल्यों की गहराई को बखूबी उकेरा गया है। सत्यराज का शानदार अभिनय इसे और प्रभावशाली बना देता है। यह फिल्म भावनाओं और सामाजिक संदेश का संतुलित मिश्रण पेश करती है।

यह भी पढ़ें: Netflix के Top 10 में शामिल आज कौन-सी मूवीज? 6 देसी और 4 हैं विदेशी





First published on: Sep 01, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.