---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix ने Daaku Maharaaj से डिलीट किए Urvashi Rautela के सीन? OTT रिलीज से पहले हुआ बवाल

Urvashi Rautela Controversy: उर्वशी रौतेला को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। उनकी फिल्म 'डाकू महाराज' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, लेकिन हो सकता है कि आप फिल्म में उर्वशी को न देख पाएं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 19, 2025 17:01
Urvashi Rautela Daaku Maharaaj
Urvashi Rautela Daaku Maharaaj File Photo

Urvashi Rautela Controversy: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की तारीफें करती नहीं थक रहीं और अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लग गया है। एक्ट्रेस की ये फिल्म जल्द ही पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीम होने से पहले ही इस फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आ रहा है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने उर्वशी रौतेला की इस फिल्म का पोस्टर जारी कर ऐलान किया था कि ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

नेटफ्लिक्स ने उर्वशी के फिल्म से सीन किए डिलीट?

हालांकि, इस पोस्टर में उर्वशी का चेहरा जब दिखाई नहीं दिया, तो सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगने शुरू हो गए कि नेटफ्लिक्स ने उर्वशी की फोटो पोस्टर से हटा दी है। वहीं, अब एक अलग ही कहानी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने ‘डाकू महाराज’ से उर्वशी रौतेला के सभी सीन डिलीट कर दिए हैं। ओटीटी रिलीज से पहले उर्वशी रौतेला के फिल्म से सीन हटाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। ये जानकारी वाकई शॉकिंग लग रही है क्योंकि उर्वशी तो अब तक इस फिल्म और इसके कलेक्शन के गुणगान गाती हुई नजर आ रही थीं। अब ये रिपोर्ट्स पढ़कर फैंस के बीच भी हलचल मच गई है।

---विज्ञापन---

‘डाकू महाराज’ के पोस्टर से भी उर्वशी दिखीं गायब

पोस्टर में भी बॉबी देओल (Bobby Deol), प्रज्ञा जयसवाल (Pragya Jaiswal), बालकृष्ण (Balakrishna)और श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) जैसे स्टार्स तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन फिल्म में जरूरी रोल निभाने वालीं उर्वशी गायब हैं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब फिल्म के ओटीटी पोस्टर में उर्वशी की कमी और इस तरह की रिपोर्ट्स की उर्वशी रौतेला के सीन को नेटफ्लिक्स रिलीज से पहले हटा दिया गया है, अब सोशल मीडिया पर फैंस के बीच कन्फ्यूजन क्रिएट कर रही है।

यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस ने अनाउंस किया बेटी का नाम, लोगों को क्यों आई Deepika Padukone की याद?

एक्ट्रेस और मेकर्स ने बनाई चुप्पी

हालांकि, अभी तक ये खबर कंफर्म नहीं हुई है कि नेटफ्लिक्स पर जब फिल्म ‘डाकू महाराज’ रिलीज होगी तो उसमें उर्वशी रौतेला दिखाई नहीं देंगी। अभी तक उर्वशी ने भी इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। न ही मेकर्स या नेटफ्लिक्स की तरफ कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। अब सच्चाई क्या है ये तो तब ही पता चलेगा जब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी या फिर एक्ट्रेस या मेकर्स इस पर चुप्पी तोड़ेंगे।

क्या अश्लील विडियो प्रसारित करने के लिए यू-ट्यूब पर भी एक्शन होना चाहिए?

View Results

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 19, 2025 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें