---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘किसी ने तवायफ, तो किसी ने निभाया ये किरदार…’, बॉलीवुड में काम करते हैं नेपाली स्टार्स

Nepali Stars Work in Bollywood: हिंदी सिनेमा में भी कई नेपाली स्टार्स काम कर चुके हैं। इनके काम को लोगों को खूब प्यार मिला है। आइए जानते हैं कि किन-किन लोगों ने बॉलीवुड में काम किया है?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 8, 2025 21:52
Nepali Stars Work in Bollywood
बॉलीवुड में काम करते हैं ये नेपाली स्टार्स। image credit- instagram
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Nepali Stars Work in Bollywood: नेपाल के हालात इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे। 2 सितंबर को नेपाल की केंद्र सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सअप, एक्स, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया पर बैन लगाया था, जिसके बाद से ही नेपाल की राजधानी काठमांडू में युवाओं ने प्रदर्शन किया। मामले में ना सिर्फ युवाओं ने प्रदर्शन किया बल्कि इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। अगर बात नेपाली स्टार्स की करें तो हिंदी सिनेमा में भी कई नेपाली स्टार्स काम कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि किन-किन लोगों ने बॉलीवुड में काम किया है?

इन नेपाली स्टार्स ने बॉलीवुड में किया काम

मनीषा कोइराला

इस लिस्ट में पहला नाम मनीषा कोइराला का आता है। मनीषा कोइराला ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक किरदार दिए हैं। मनीषा ने संजय लीला भंसाली की पॉपुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ‘मल्लिकाजान’ का किरदार अदा किया था। उनके इस रोल को बेहद पसंद किया गया था। मनीषा कोइराला भले ही बॉलीवुड में काम करती हैं, लेकिन वो एक नेपाली एक्ट्रेस हैं।

---विज्ञापन---

भोला राज सपकोटा

साल 2012 में भोला राज सपकोटा भी हिंदी फिल्म ‘बर्फी’ में नजर आए थे। भोला राज सपकोटा ने फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त की आवाज का काम किया था। भोला राज सपकोटा नेपाल के मशहूर कलाकारों में आते हैं। उनके काम को भी लोगों का बेहद प्यार मिलता है और दर्शकों को उनकी फिल्में पसंद आती हैं। साथ ही उनका अपना फैनबेस भी है।

---विज्ञापन---

सबीर चुरौते

इस लिस्ट में अगला नाम सबीर चुरौते का आता है। सबीर चुरौते भी नेपाल के मशहूर कलाकारों में आते हैं। सबीर चुरौते ने प्रकाश राज और रवि प्रकाश जैसे साउथ के पॉपुलर स्टार्स संग काम किया है। सबीर चुरौते ने साउथ के इन स्टार्स के साथ फिल्म ‘जैक’ में काम किया था। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और उनका काम भी दर्शकों को पसंद आया था।

यह भी पढ़ें- शादी के 3 साल बाद विधवा हुई थीं ये हसीना, 27 की उम्र में की सुसाइड की कोशिश

First published on: Sep 08, 2025 09:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.