---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सिबलिंग डाइवोर्स के बाद कैसा है नेहा कक्कड़ का बहन संग रिश्ता? सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा

Neha Kakkar Sonu Kakkar: नेहा कक्कड़ की बहन सोनू ने उनसे और भाई टोनी से सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे। सिबलिंग तलाक के बाद तीनों भाई-बहनों ने रक्षाबंधन कैसे मनाया है? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 10, 2025 12:54
Neha Kakkar
कक्कड़ परिवार में मिट गई दूरी? (Photo Credit- Instagram)

Neha Kakkar Sonu Kakkar: कक्कड़ फैमिली ने हाल ही सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया था। सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। इसके बाद नेहा और टोनी तो साथ नजर आ रहे थे, लेकिन सोनू इन दोनों से अलग हो गई थीं। अब इस सिबलिंग डाइवोर्स के बाद सोनू कक्कड़ का अपने भाई-बहनों के साथ रिश्ता कैसा है? इसका खुलासा इस रक्षाबंधन पर हुआ है। रक्षाबंधन इन तीनों ने साथ में मनाया या फिर अभी भी इनके रिश्ते में दरार बरकरार है? चलिए जानते हैं।

राखी पर साथ दिखे कक्कड़ सिब्लिंग्स

आपको बता दें, अब सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ फिर से एक हो गए हैं। इन तीनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया है। बाकी भाई-बहनों की तरह इन तीनों ने भी लड़ाई के बाद पैचअप कर लिया है। इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। तीनों सिंगर्स ने ही सोशल मीडिया पर राखी के खास मौके पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तीनों ने अपने पूरे परिवार के साथ राखी का जश्न मनाया है। इन तीनों ने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

---विज्ञापन---

फिर मजबूत दिखा नेहा, सोनू और टोनी का रिश्ता

फोटो में दोनों कक्कड़ सिस्टर्स इंडियन ऑउटफिट में तैयार नजर आ रही हैं। वहीं, टोनी कक्कड़ अपनी बहन सोनू से ट्विनिंग करते हुए व्हाइट शर्ट में नजर आए। तीनों ने साथ में कभी प्यार लुटाते हुए तो कभी मस्ती करते हुए खूब पोज दिए हैं। साथ ही सोनू कक्कड़ ने अपने भाई-बहनों के अलावा पेरेंट्स के साथ भी फैमिली फोटो शेयर की हैं। अब इन सभी को साथ और खुश देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं। कुछ लोग तो ये भी सवाल कर रहे हैं कि इनका रिश्ता को खत्म हो गया था न?

यह भी पढ़ें: कौन हैं रैपर T-Hood? खुद के घर पर जिनकी गोली मारकर की गई हत्या

सोनू कक्कड़ की राखी की तस्वीरें देख क्या बोले लोग?

वहीं, ज्यादातर फैंस सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ को साथ देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सभी इस मोमेंट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब लोग इन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही ये भी दुआ कर रहे हैं कि इन तीनों की जोड़ी को फिर किसी की नजर न लगे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोग इनके सिबलिंग डाइवोर्स पर चर्चा कर रहे हैं।

First published on: Aug 10, 2025 12:54 PM

संबंधित खबरें