Neena Gupta Talk About her Roles: फिल्म इंडस्ट्री में तमाम सितारे हैं, जिन्हें अपना करियर बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। किसी को शुरुआती दौर में सफलता मिली तो किसी को आधी उम्र निकल जाने के बाद सफलता मिली है। इस लिस्ट में इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम भी आता है, जिन्होंने अपना फिल्मी करियर परिवार के खिलाफ जाकर शुरू किया था।
हालांकि आज नीना गुप्ता सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि ओटीटी पर भी छाई हुई हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पंचायत’ में महिला प्रधान का किरदार निभाने के बाद से उन्हें काफी शोहरत और फेम मिल रहा है। हालांकि एक वक्त था, जब उन्हें ऐसे रोल ऑफर होते थे कि वो खुद नहीं चाहती थीं कि उनकी फिल्म रिलीज हो। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद एक्ट्रेस का कहना है।
सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में किया खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में नीना गुप्ता ने सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में अपने प्रोफेशनल करियर पर बात की। इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का शुरुआती सफर कितना मुश्किल रहा था, इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें काफी घटिया रोल मिलते थे। वो सिर्फ अपना पेट पालने के लिए कर रही थीं। साथ ही नीना दुआ करती थीं कि उनकी फिल्में रिलीज ही न हों। जब नीना गुप्ता से पूछा गया कि क्या आपने ऐसे रोल किए हैं, जिन्हें करने के लिए उनका मन नहीं था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कई साल तक ऐसा किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में मानवता की हदें पार, चाहत पांडे के कैरेक्टर पर उठे सवाल, घरवाले खामोश
फिल्में न रिलीज होने की मांगती थीं दुआ
नीना गुप्ता ने कहा, ‘जब मैं फिल्में करने के लिए यहां आई थी, जब हम डायरेक्टर से मिल भी नहीं सकते थे। मैं बहुत ही बेकार, घटिया और बेवकूफ किस्म के किरदार निभा रही थी, जैसे कामवाली का। हालांकि मेरे पास इसका कोई विकल्प नहीं था। मैं अपने पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ इंडस्ट्री में आई थी, तो उनसे पैसे भी नहीं लेना चाहती थी।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने इतने खराब किरदार निभाए हैं कि मैं कभी कभी भगवान से दुआ करती थी कि यह फिल्म रिलीज न हो क्योंकि मेरे रोल्स बहुत खराब होते थे। मेरे यही आदर्श थे कि मैं तंग रह लूंगी लेकिन पैसा नहीं मांगूंगी।’
इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि नीना गुप्ता एक वक्त तक इंडस्ट्री से लगभग दूर हो गई थीं। हालांकि पिछले कुछ साल से एक्ट्रेस पूरी तरह से एक्टिव हैं। अपने करियर में उन्होंने कई फिल्में की हैं। इस लिस्ट में ‘बधाई हो’ का नाम सबसे ऊपर आता है, जिसमें उनका किरदार और एक्टिंग कमाल की रही है। उनके करियर को एक अलग पहचान पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ से भी मिली है। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने महिला प्रधान का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी नई सीरीज ‘1000 बेबीज’ को लेकर चर्चा में हैं।