---विज्ञापन---

एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग दिखीं Nargis Fakhri, फैंस भी हुए हैरान

Nargis Fakhri Uday Chopra Viral Photo: नरगिस फाखरी अब अपने एक्स उदय चोपड़ा के साथ पार्टी करती नज़र आ रही हैं। ब्रेकअप के बाद ये पहली बार है जब ये एक्स कपल साथ दिखा हो।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 2, 2024 13:26
Share :
Nargis Fakhri Uday Chopra Viral Photo
Image Credit: Instagram

Nargis Fakhri Uday Chopra Viral Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रॉकस्टार (Rockstar) में रणबीर (Ranbir Kapoor) के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया। वैसे मशहूर तो उनके लव अफेयर्स भी रहे हैं। एक्टर उदय चोपड़ा (Uday Chopra) और नरगिस फाखरी की लव स्टोरी तो पूरी दुनिया जानती है। जब ये कपल प्यार में था तो बिना किसी डर और हिचक हाथों-में हाथ डाल अक्सर स्पॉट होता था। लेकिन फिर अचानक इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई, जिसके बाद इनमें इतनी दूरी आ गई कि कभी भी दोनों साथ में नज़र नहीं आए।

यह भी पढ़ें: मशहूर डायरेक्टर की पत्नी और सास ने बेटी चोरी कर देश से भागने का किया प्रयास, गिरफ्तार

---विज्ञापन---

ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ दिखे नरगिस और उदय

लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। ब्रेकअप के बाद अब पहली बार उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी साथ में स्पॉट हुए हैं। अब इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसमें एक और गौर करने वाली चीज दिखाई दे रही है। सामने आई फोटोज में नरगिस अपने एक्स और करंट दोनों बॉयफ्रेंडस के साथ दिखाई दे रही हैं। ये इनके न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें हैं जिसमें अर्सलान गोनी (Arslan Goni) और सुजैन खान (Sussanne Khan) भी दिखाई दे रहे हैं।

फोटोज वायरल

कहा जा रहा है कि दुबई में इन सभी ने मिलकर अपने नए साल का स्वागत किया है। वहीं, अब नरगिस फाखरी को उदय चोपड़ा और Tony Beig के साथ देख सभी अचंभे में हैं। इस रीयूनियन का फैंस को कोई अंदाजा नहीं था। ऐसे में अब कई साल बाद इन दोनों को साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर फैंस पागल हो गए हैं। अब लोग इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग तो उन्हें फिर साथ आने की सलाह भी दे रहे हैं। तो चलिए देखते हैं फैंस का इन तस्वीरों पर क्या कहना है।

फैंस के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा है, ‘यह बॉलीवुड संस्कृति भारत की सबसे खराब संस्कृति है।’ एक ने कहा, ‘इनका सही है हम तो एक्स की शक्ल नहीं देखते।’ किसी ने लिखा, ‘नरगिस का एक्स और करंट बॉयफ्रेंड। सुजैन का करंट बॉयफ्रेंड। कितना कन्फ्यूजन है यहां।’ एक शख्स लिखता है, ‘ऐसे नजारे सिर्फ सेलिब्रिटी में देखने को मिल सकते हैं.. प्यार से अलग हो जाते हैं और सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं और फिर एक्स और करंट के साथ पार्टी करते हैं।’ किसी ने लिखा, ‘भाई क्या है ये समझा नहीं।’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘साथ में अच्छे लग रहे हैं। आशा है कि वे फिर से एक हो जाएं। तो किसी ने कहा, ‘इन लोगों के ब्रेकअप-डाइवोर्स पूरी जिंदगी चलेंगे, सबसे घटिया इंडस्ट्री कोई स्टेबिलिटी नहीं इनमें।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 02, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें