एक्टर नागार्जुन ने शुक्रवार को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट के दूसरे दिन एक चर्चा में हिस्सा लिया। इस चर्चा में अनुपम खेर, खुशबू सुंदर और कार्थी भी उनके साथ थे। “पैन-इंडियन सिनेमा: मिथक या ट्रेंड?” नाम के सेशन में नागार्जुन ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा और यश की केजीएफ फिल्मों की हिंदी में जबरदस्त सफलता की वजह बताई।
नागार्जुन ने बताया क्यों हिंदी में ज्यादा हिट रहीं पुष्पा और केजीएफ
नागार्जुन ने कहा कि पुष्पा, केजीएफ और बाहुबली जैसी फिल्में नॉर्थ इंडिया में इसलिए सुपरहिट रहीं क्योंकि इनके हिंदी वर्जन ने असली वर्जन यानी तेलुगु से ज्यादा कमाई की। उन्होंने बताया कि नॉर्थ इंडिया के लोग ऐसे हीरो देखना पसंद करते हैं जो रियल लाइफ की टेंशन से उनका ध्यान हटा दें।
उन्होंने कहा, “पुष्पा की दोनों फिल्में नॉर्थ इंडिया में तेलुगु वर्जन से ज्यादा चलीं। तेलुगु में हम पहले भी ऐसी कहानियां देख चुके हैं, लेकिन नॉर्थ- जैसे बिहार, यूपी और पंजाब के दर्शक ऐसे दमदार हीरो देखना चाहते हैं जैसे पुष्पा राज, केजीएफ का रॉकी या बाहुबली। लोगों का डेली लाइफ बहुत मुश्किल होता है, इसलिए जब वे फिल्म देखने जाते हैं तो कुछ बड़ा और खास देखना चाहते हैं।” इसके बाद उन्होंने कहा कि इन फिल्मों की एक और खास बात ये है कि इनकी कहानी अपनी जड़ों से जुड़ी होती है।
उन्होंने कहा,“ये फिल्में भले ही बड़ी-बड़ी लगें, लेकिन इनमें भारतीय कहानी का असली अंदाज बना रहता है। डायरेक्टर अपनी संस्कृति और भाषा से जुड़े रहते हैं, इसलिए फिल्में असर छोड़ती हैं। राजामौली ने बाहुबली को एक तेलुगु फिल्म की तरह बहुत ध्यान से शूट किया। उन्हें अपनी भाषा और रूट्स पर गर्व है। जब आप अपनी कहानी से जुड़े रहते हैं, तो वो लोगों को छूती है।”
कमाई के आंकड़े
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2: द रूल ने हिंदी में ₹812.14 करोड़ कमाए, जबकि तेलुगु में सिर्फ ₹341 करोड़। वहीं केजीएफ चैप्टर 2 ने हिंदी में ₹435.33 करोड़ और तेलुगु में ₹154 करोड़ की कमाई की।
WAVES 2025 समिट क्या है?
WAVES 2025 एक चार दिन का इवेंट है जो मुंबई में हो रहा है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को की थी। इस इवेंट में कई चर्चाएं हो रही हैं, जिनमें शाहरुख खान, आमिर खान, रजनीकांत, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसे बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रिद्धिमा कपूर की डेब्यू फिल्म से BTS फोटो आया सामने, शिमला में चल रही है शूटिंग