---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ekta Kapoor के Naagin 7 में कौन होगा ‘नागराज’? लिस्ट में 5 एक्टर्स के नाम शामिल

Ekta Kapoor Naagin 7: एकता कपूर के शो 'नागिन 7' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शो का टीजर रिलीज कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि नागराज के लिए किन एक्टर्स का नाम सामने आ रहा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 16, 2025 11:41
naagin 7 update karan veer mehra to vivian dsena these tv actors can play nagraj in ekta kapoor show
Ekta Kapoor Naagin 7. File Photo

Ekta Kapoor Naagin 7: एकता कपूर ने जब से अपने पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन’ के सातवें सीजन को अनाउंस किया है, फैंस नई स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए बेताब हो गए हैं। पिछले दिनों न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट में बताया गया था कि एक्ट्रेस ईशा मालवीय ‘नागिन 7’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं। उनके अपोजिट इस शो में नागराज का किरदार कौन निभाएगा इस पर भी अपडेट्स आने लगे हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी के 5 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से कोई एक एकता कपूर के लिए नागराज बन सकता है। आइए जानते हैं कि लिस्ट में किस-किस के नाम शामिल हैं।

करणवीर मेहरा

पॉपुलर टीवी शो में नजर आ चुके एक्टर करणवीर मेहरा रियलिटी शोज के किंग बन चुके हैं। पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ फिर  ‘बिग बॉस 18’ को जीत चुके करण के नाम की चर्चा अब ‘नागिन 7’ के लिए हो रही है।

---विज्ञापन---

विवियन डीसेना

‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘मधुबाला’ जैसे कई हिट शो में नजर आ चुके टीवी एक्टर विवियन डीसेना हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में नजर आए थे। वह शो में फर्स्ट रनर-अप रहे थे। उनकी काफी फैन फॉलोइंग है और फैंस उन्हें जल्द ही टीवी पर कमबैक करते हुए देखना चाहते हैं। हो सकता है कि वह एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में नागराज बन फैंस को सरप्राइज दें।

यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor की नई Naagin होगी ‘बिग बॉस’ की ये एक्ट्रेस! क्या प्रियंका चौधरी हुईं बाहर?

अंकित गुप्ता

‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा रह चुके टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर अंकित गुप्ता भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने ईशा मालवीय के साथ शो ‘उडारियां’ में काम किया था। अब हो सकता है कि अंकित ‘नागिन 7’ में फिर से ईशा के साथ नजर आएं।

सिम्बा नागपाल

‘नागिन 7’ में नागराज बनने के लिए टीवी एक्टर सिम्बा नागपाल का नाम भी सामने आ रहा है। सिम्बा इस शो का हिस्सा बने तो टीआरपी छप्पर फाड़ आ सकती है।

जैन इमाम

टीवी शो ‘टशन-ए-इश्क’ के निगेटिव रोल निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर जैन इमाम अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इमाम का नाम भी ‘नागिन 7’ में नागराज के किरदार के लिए सामने आ रहा है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 16, 2025 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें