Ekta Kapoor Naagin 7 Update: टीवी की क्वीन एकता कपूर ने ‘नागिन’ के नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। साथ ही बता दिया है कि शो का टीजर कब तक रिलीज किया जाएगा? उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि 26 फरवरी, 2025 को शिवरात्रि के खास दिन पर ‘नागिन 7’ का टीजर जारी किया जाएगा। इसके बाद से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच शो से जुड़ा एक और अपडेट आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि एकता कपूर के लिए नई नागिन प्रियंका चाहर चौधरी नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 17’ फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय होंगी।
ऑफिशियल कंफर्म हुआ नागिन 7
एकता कपूर के शो ‘नागिन’ के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं। कलर्स टीवी के इस शो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ये शो टीआरपी में भी छप्पर फाड़ देता है। लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे थे कि एकता कपूर नागिन के अगले सीजन को कब टेलीकास्ट करेंगी? फिलहाल फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि ‘नागिन 7’ को ऑफिशियल कंफर्म कर दिया गया है। हालांकि मेकर्स ने इस शो की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है। ये भी नहीं बताया है कि शो में अगली नागिन कौन होगी?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मां-बेटे की ‘हनीमून’ जर्नी पर बेस्ड है Netflix की ये मूवी, डेढ़ घंटे की कहानी जिंदगी बदल देगी
मेकर्स की ईशा से चल रही बातचीत
पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ‘बिग बॉस 16’ फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को एकता कपूर के शो में बतौर नागिन देखा जाएगा। अब खबर है कि प्रियंका नहीं बल्कि उनकी को-स्टार ईशा मालवीय एकता कपूर की नई नागिन बन सकती हैं। न्यूज18 शोशा की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि नागिन 7 के मेकर्स की ईशा मालवीय के साथ बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ईशा इस शो की अगली नागिन हो सकती हैं।
इस पोर्टल से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है कि ईशा मालवीय अपने पिछले शो ‘उडारियां’ से खुद को साबित कर चुकी हैं। इस शो में उनकी एक्टिंग को फैंस ने जमकर सराहा था। माना जा रहा है कि ईशा में नागिन फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पूरी क्षमता है।
अब तक ये हसीनाएं आ चुकीं नजर
गौरतलब है कि एकता कपूर का नागिन पहली बार साल 2015 में टीवी पर आया था। उस वक्त मौनी रॉय इस शो में नागिन का रोल प्ले करती हुई नजर आई थीं। इस सुपरनैचुरल जॉनर वाले शो ने मौनी को काफी पॉपुलर कर दिया था। उनके बाद इस शो में अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश, हिना खान, अदा खान, जैस्मीन भसीन और सुरभि चंदना नागिन के किरदार में नजर आ चुकी हैं।