---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Munawar Faruqui का बेटा अस्पताल में भर्ती, मां Mehzabeen ने दिया हेल्थ अपडेट

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी और मेहजबीन कोटवाला के बेटे मिकेल की तबीयत ठीक नहीं है। मिकेल को खराब तबीयत की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मेहजबीन कोटवाला ने अपने बेटे का हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 12, 2025 17:02
Munawar Faruqui, Mehzabeen Coatwala
मुनव्वर फारुकी का बेटा अस्पताल में भर्ती। image credit- instagram

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी के बेटे की तबीयत ठीक नहीं है। खराब सेहत के चलते मुनव्वर के बेटे को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा है। इस बीच मुनव्वर की वाइफ मेहजबीन कोटवाला अपने बच्चे का ध्यान रख रही है। इतना ही नहीं बल्कि मेहजबीन ने अपने बेटे का हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर किया है। आइए जानते हैं कि मेहजबीन कोटवाला और मुनव्वर फारुकी के बेटे को क्या हुआ है?

मेहजबीन कोटवाला ने शेयर किया पोस्ट

मुनव्वर फारुकी की वाइफ मेहजबीन कोटवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में मेहजबीन कोटवाला ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि मेहजबीन ने मिकेल की अस्पताल से फोटो शेयर की है। मिकेल अस्पताल के बेड पर लेटे हैं और दूसरे इसी पोस्ट में दूसरी फोटो है, जिसमें मेहजबीन ने मिकेल को गले लगाया हुआ है।

---विज्ञापन---

Mehzabeen Coatwala

क्या बोली मेहजबीन?

इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेहजबीन ने कैप्शन में लिखा है कि जल्दी ठीक हो जाओ मेरे प्यारे बच्चे, इसके अलावा मेहजबीन ने लिखा कि सभी पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि वायरल इंफेक्शन बढ़ रहा है, इसलिए अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान रखें। अपने बच्चों की हाइजीन पर ज्यादा ध्यान दें और उनका ध्यान रखें। गौरतलब है कि मुनव्वर फारुकी ने बीते साल गुपचुप तरीके से मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाला संग निकाह किया था।

---विज्ञापन---

अचानक हुई थी मुनव्वर और मेहजबीन की शादी की खबर

किसी को नहीं पता था कि मुनव्वर और मेहजबीन के बीच में कुछ चल रहा है। अचानक से दोनों की शादी की खबर आई, तो सभी हैरान रह गए। कुछ दिनों पहले फराह खान के एक व्लॉग में स्टैंडअप कॉमेडियन ने बताया था कि मेहजबीन से मिलने के एक महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि इतना बड़ा फैसला उन्होंने अपने बेटे के लिए लिया था।

बेटे के लिए की दूसरी शादी

मुनव्वर ने बताया था कि अपने बेटे के लिए मैंने दूसरी शादी का फैसला लिया था। कॉमेडियन का कहना है कि वो अपने बेटे को साथ रखना चाहते थे और यही वजह थी कि इतना बड़ा फैसला लेने में उन्होंने ज्यादा समय नहीं लिया।

यह भी पढ़ें- Ashish Chanchlani ने क्या सच में Elli AvRam संग रिश्ता किया कंफर्म? यूजर्स हुए कंफ्यूज

First published on: Jul 12, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें