---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Munawar Faruqui के नए वीडियो का Samay Raina से क्या कनेक्शन? Beer Biceps का उड़ाया मजाक

India’s got Latent Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया का मुनव्वर फारूकी ने सरेआम मजाक बना डाला है। इसके अलावा उन्होंने एक क्रिप्टिक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसका कनेक्शन समय रैना से हो सकता है।

Author Published By : Ishika Jain Updated: Feb 14, 2025 12:17
Munawar Faruqui Samay Raina Beer Biceps
Munawar Faruqui Samay Raina Beer Biceps File Photo

India’s got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ 2 ही लोगों की चर्चा चल रही है, समय रैना (Samay Raina) और रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)। इस शो को रॉ बनाने के चक्कर में समय रैना ने एपिसोड में जो रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित बयान जोड़ा, वो उनके लिए ही मुसीबत बन गया। इसी बीच स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का एक क्रिप्टिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मुनव्वर फारूकी ने समय रैना का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनकी बातें सुनकर उसका कनेक्शन समय से ही जोड़ा जा रहा है।

मुनव्वर के वीडियो का समय रैना से निकला कौन-सा कनेक्शन?

मुनव्वर ने अपने नए वीडियो में बेहद गहरी बात कही है, जिससे उनके फैंस भी सहमत होंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अब मुनव्वर फारूकी ने क्या कहा है? इस वीडियो का समय रैना से कनेक्शन क्यों जोड़ा जा रहा है? मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम से वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘सूरज सुबह-सुबह तो कितना अच्छा लगता है ना दोस्तों! अर्ली मॉर्निंग सन। सनसेट कितना अच्छा होता है, क्योंकि सूरज वो दोनों हालों में ना थोड़ा नीचे होता है। 12 बजे जब सूरज एक दम टॉप पर चढ़ता है ना, किसी को अच्छा नहीं लगता। डूबता हुआ सूरज अच्छा लगता है या शुरू होने वाला सूरज अच्छा लगता है, सूरज जब एक दम टॉप पर पहुंच जाता है ना, एक दम शिद्दत पर, तब सबको जलन हो रही है, गर्मी हो रही है।’

---विज्ञापन---

मुनव्वर ने सूरज से की समय रैना की तुलना?

मुनव्वर फारूकी की बातें सुनकर यही लग रहा है, जैसे वो यहां अपने दोस्त समय रैना का सपोर्ट कर रहे हैं और बाकी लोग जो उन्हें हेट दे रहे हैं उन पर तंज कस रहे हैं। हाल ही में मुनव्वर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए खुलकर समय को सपोर्ट भी किया था। ऐसे में अब समय जब अपने करियर के पीक पर इस कंट्रोवर्सी में फंसे और बाकी यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स उनके खिलाफ खड़े हुए, तो मुनव्वर ने उन पर कटाक्ष किया है। आपको बता दें, समय रैना के शो के सारे एपिसोड डिलीट हो चुके हैं और वो सभी के निशाने पर हैं।

यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्सी के बीच Samay Raina का ऑडियो क्लिप वायरल, कॉमेडियन बोले- ‘मेरा काम मैसेज देना नहीं, जोक्स मारना है’

बियर बाइसेप्स को लेकर क्या बोले मुनव्वर फारूकी?

हर कोई रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ है। जो लोग अभी तक इस शो की और समय की कॉमेडी की तारीफ कर रहे थे, वो भी अब समय रैना के खिलाफ खड़े हैं और बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं। वैसे समय को भले ही मुनव्वर हौसला दे रहे हैं, लेकिन रणवीर अल्लाहबादिया का मजाक बनाने का वो मौका नहीं छोड़ रहे। मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया है जो काफी चर्चा में आ गया है। वीडियो में पुलिस की गाड़ी जा रही है और मुनव्वर कहते हैं,’पुलिस जा रही है, बियर बाइसेप्स के घर।’

First published on: Feb 14, 2025 12:17 PM

संबंधित खबरें