---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

MTV Roadies XX: मेरी वजह से मां गई जेल, प्रिया की आपबीती सुन गैंगलीडर्स के छलके आंसू

MTV Roadies XX: रोडीज डबल XX इन दिनों छाया हुआ है, जिसमें एल्विश यादव, नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला गैंग लीडर बने हुए हैं। इसी में प्रिया बतौर कंटेस्टेंट आईं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर रोडी का टैग प्राप्त किया और अपनी स्ट्रगल की कहानी सुनाई...

Author Published By : Hema Sharma Updated: Jan 27, 2025 11:33
Roadies XX Double Cross
Roadies XX Double Cross

MTV Roadies XX: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) बेशक खत्म हो गया हो लेकिन अब इसकी जगह MTV के हिट शो रोडीज XX डबल क्रॉस (Roadies XX Double Cross) ने ले ली है। इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं जिसमें एल्विश यादव (Elvish Yadav), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) गैंग लीडर हैं। बीते दिन का शो काफी मजेदार था जिसमें हरियाणा की प्रिया नाम की एक कंटेस्टेंट आई और उसने अपने टैलेंट के दम पर रोडी का टैग पा लिया। वहीं प्रिया ने अपनी आपबीती बताई जिसे सुन सभी गैंग लीडर रो पड़े।

प्रिया की मां क्यों गई पुलिस स्टेशन

प्रिया ने बताया कि उसने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने कहा कि वो अपने मम्मी-पापा के लिए सरप्राइज प्लान कर रही थीं। उनके लिए एक घर ले रही थीं, इसलिए उन्होंने अपने जिम के एक दोस्त से 2 लाख रुपये उधार मांगे और कहा कि मैं तुम्हें जल्द लौटा दुंगी। लेकिन 6 महीने बाद ही उसने पुलिस कंप्लेंट कर दी कि मैंने उनके पैसे नहीं दिए। ऐसे में मेरी मम्मी को थाने जाना पड़ा क्योंकि मैं फरीदाबाद में थी और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस हुआ कि जिनके लिए अच्छा सोचा आज वो ही मेरी वजह से थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni के संन्यास पर भड़के Baba Ramdev, बोले कोई भी ‘महामंडलेश्वर’…

प्रिया की लाइफ में हुआ चमत्कार

प्रिया ने बताया कि उन्हें बहुत गिल्ट था कि उनकी वजह से उनकी मां को थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। प्रिया ने बताया कि फिर एक दिन चमत्कार हुआ और वो जिम से बाहर निकलीं तो देखा कि एक बुढ़िया अम्मा बाहर रो रही हैं। उनके पास पैसे नहीं थे तो मैंने UPI कर किसी से 200 रुपये लिए और अम्मा को दिए। उस दिन से ऐसा चमत्कार हुआ कि 2 महीने के अंदर 2 लाख का कर्ज खत्म हो गया।

---विज्ञापन---

पापा मम्मी को मारते थे

हरियाणा की प्रिया ने बताया कि उन्होंने बचपन से बहुत दुख झेला है। उन्होंने बताया कि अब वो पूरा खर्च खुद उठाती हैं और उनके मम्मी पापा घर में बैठकर आराम की जिंदगी जी रहे हैं। भाई की पढ़ाई का खर्च भी वो ही उठा रही हैं। इसी बीच प्रिया ने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसे सुन सभी रो पड़े। प्रिया ने बताया कि उनकी मां ने काफी मेहनत की है। जब वो 3 साल की थीं तो उनके पापा मम्मी को इतना मारते थे कि उन्होंने मां के ऊपर उबलती हुई गरम चाय फेंक दी। उनकी मां ने उनके लिए अपनी लाइफ सेक्रिफाइज कर दी और उन्हीं की बदौलत आज मैं यहां पर खड़ी हूं।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे की सेट पर बिगड़ी तबीयत, भारती बोलीं विक्की पापा बनने वाले हैं…

First published on: Jan 27, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें