‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी नई फिल्म A22xA6 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये बिग बजट फिल्म होने वाली है, जिसकी घोषणा 8 अप्रैल, 2025 को ऑफिशियली की गई थी। फिल्म को बनाने की जिम्मेदारी एटली ने उठाई है, जिसे सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा इस बीच फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक इस फिल्म में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की एंट्री हो सकती है। जाहिर है कि अल्लू अर्जुन इससे पहले ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे। ये साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वल है।
इस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस
टाइम्स नाउ ने पीपिंगमून की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि एटली की फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रोमांटिक तौर पर मृणाल ठाकुर को जोड़ा गया है। उनके अलावा दो और बॉलीवुड एक्ट्रेस को फिल्म में लेने पर विचार चल रहा है। इस फिल्म को VFX के तौर पर देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की ये फिल्म बिग बजट होने वाली है, जिसके लिए एक समानांतर ब्रह्मांड में सेट बनाया गया है। इस फिल्म में सुपरस्टार का डबल रोल होगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4 का इंजतार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर! जानें क्या है नया अपडेट
अन्य दो एक्ट्रेस के नाम पर विचार
रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है कि एटली के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के विजुअल पैलेट के लिए लॉस एंजिल्स की स्पेशल इफेक्ट्स कंपनियों को फिल्म में शामिल किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म काफी बड़े प्लेटफॉर्म पर बनने वाली है। रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि मृणाल ठाकुर के अलावा अन्य दो एक्ट्रेस के लिए कथित तौर पर जाह्नवी कपूर और दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर फिल्म के लिए जल्द ही हामी भर सकती हैं लेकिन दीपिका पादुकोण से फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। मेकर्स ने फिल्म की प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी इस पर अभी कुछ फाइनल नहीं हो सका है। फिलहाल के लिए अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म का टाइटल A22xA6 रखा गया है।