Mrunal Thakur at Cannes 2023: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। मंगलवार को 76वें कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में रेड कारपेट पर सितारों ने अपना जलवा दिखाया है।
वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी इन दिनों कान्स फेस्टिवल 2023 के डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस बीच अब कान्स फेस्टिवल से एक्ट्रेस का लुक सामने आ गया है, जो बेहद शानदार हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मृणाल ठाकुर का साड़ी लुक हुआ वायरल
दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स से मृणाल ठाकुर ने अपने दूसरे लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मृणाल ठाकुर भी शामिल हुई हैं और इस दौरान उन्होंने सिल्वर कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी है।
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मृणाल ने ट्रांसपेरेंट पल्लू वाली साड़ी पहन जमकर अपनी अदाएं दिखाई हैं। वहीं, कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई इंडियन एक्ट्रेसेस अपना जलवा दिखा रही हैं।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
बता दें कि इन फोटोज को एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं, अब मृणाल के ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं।
इसी के साथ बता दें कि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले मृणाल ठाकुर ने पहले दिन ब्लैक कलर का स्विमसूट पहना था।
वहीं, अब एक्ट्रेस का दूसरा लुक भी बेहद शानदार हैं और इस लुक में अभिनेत्री बेहद सुंदर भी लग रही हैं।
सोशल मीडिया पर खूब हो रही एक्ट्रेस की तारीफ
इंटरनेट पर मृणाल ठाकुर का साड़ी लुक खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि कान्स फेस्टिवल में स्विमसूट पहनने के बाद एक्ट्रेस जितना ट्रोल हो रही थीं, अब एक्ट्रेस की उतनी ही तारीफें हो रही हैं।
साथ ही फैंस एक्ट्रेस के फोटोज को खूब लाइक भी कर रहे हैं। बता दें कि इस बार रेड कारपेट पर अनुष्का शर्मा, मृणाल ठाकुर, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, अदिति राव हैदरी और प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं।