---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में 3 करोड़ फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर की होगी एंट्री, अदनान शेख ने दिखाई दोस्त की डेंजर साइड

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' में अगर मिस्टर फेसु आए, तो उनकी कौन-सी पर्सनालिटी देखने को मिलेगी? उस पर उन्हीं के दोस्त ने खुलासा किया है। साथ ही फेसु की शादी के बारे में भी जानकारी दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 4, 2025 14:32
Mr. Faisu bigg boss 19 Adnaan Shaikh
अदनान ने अपने दोस्त को लेकर ये क्या कहा? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए मशहूर इन्फ्लुएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फेसु का नाम शुरू से ही सामने आ रहा है। काफी समय से वो इस शो का हिस्सा बनना चाहते थे। हालांकि, बार-बार शो का ऑफर मिलने के बावजूद मिस्टर फेसु सलमान खान के घर में एंट्री नहीं ले पा रहे थे। मिस्टर फेसु ने खुद रिवील किया था कि उनकी मां उन्हें शो में नहीं जाने देना चाहतीं। लेकिन इस बार उनकी एंट्री लगभग कन्फर्म बताई जा रही है। इसी बीच उनके खास दोस्त और ‘बिग बॉस ओटीटी’ के एक्स कंटेस्टेंट अदनान शेख ने मिस्टर फेसु की ‘बिग बॉस’ में एंट्री पर मजेदार खुलासा किया है।

‘बिग बॉस’ में कैसे कंटेस्टेंट होंगे मिस्टर फेसु?

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अदनान शेख से पूछा गया कि अगर मिस्टर फेसु ‘बिग बॉस’ में गए तो वो कैसे कंटेस्टेंट होंगे? तो इस पर अदनान शेख ने मजेदार खुलासा किया है। अदनान शेख ने इस सवाल का जवाब देते हुआ कहा, ‘मैं भी चाहता हूं कि वो बिग बॉस करे। खेलेगा वो, अपना 100 परसेंट देगा और अभी तक उसने जितने भी रियलिटी शो किए हैं, उसने अपना बेस्ट किया है। डांस रियलिटी शो करने से पहले फेसु डांस में काफी वीक थे। वो ऑफ बीट डांस करता था। झलक तक ठीक हो गया था, लेकिन झलक में जब हमने उसे देखा तो वो बहुत शॉकिंग था।’

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस’ में दिखेगा फेसु का दूसरा डेंजर रूप?

अदनान शेख ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, ‘झलक में देखकर तो ऐसा लगा, जैसे फेसु प्रोफेशनल डांसर हैं। जिस तरह से वो बड़े-बड़े लिफ्ट्स कर रहे थे, वो बहुत अच्छा लगा। वो जो भी चीज करता है अपना 100% करता है और यहां पर भी आएगा तो वो किल करेगा।’ इसके बाद अदनान शेख ने मिस्टर फेसु की उस पर्सनालिटी का भी जिक्र किया, जो अभी तक किसी के सामने नहीं आई है। अदनान शेख ने कहा, ‘उसका ट्रिगर पॉइंट अभी तक दिखा नहीं है लोगों को, वो है। उसकी अभी तक लोगों ने क्यूट साइड देखी है, उसका जो दूसरा रूप है डेंजर वाला, वो आपको बिग बॉस में देखने को मिलेगा।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में हो सकती है एक्स कंटेस्टेंट्स की एंट्री, Salman Khan के शो का न्यू कॉन्सेप्ट रिवील

---विज्ञापन---

मिस्टर फेसु कब करेंगे शादी?

उन्होंने आगे कहा, ‘बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां पर कोई भी चीज छुपती नहीं है और लोगों को वो देखकर मजा आएगा। कोई बोल नहीं सकेगा। कोई उसे जबरदस्ती पोक करेगा तो वो छोड़ेगा भी नहीं।’ अब ये सुनकर तो लगा रहा है कि ‘बिग बॉस’ के घर में मिस्टर फेसु का एक अलग ही अवतार देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अदनान ने मिस्टर फेसु की शादी पर भी खुलासा किया है। उनसे जब फेसु की शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि फैसल शेख एक-डेढ़ साल में शादी कर लेंगे।

First published on: Aug 04, 2025 02:32 PM

संबंधित खबरें