---विज्ञापन---

AR Rahman संग रिश्ते पर पहली बार बोलीं मोहिनी डे, कहा-वो मेरे पापा के समान हैं…

Mohini Dey Break Silence On AR Rahman Link Up Rumours: ए आर रहमान के तलाक के बाद मोहिनी डे के उनके साथ लिंकअप की खबरों से वो काफी आहत हुई हैं। अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 26, 2024 11:09
Share :
Mohini Dey Break Silence On AR Rahman

Mohini Dey Break Silence On AR Rahman Link Up Rumours: ए आर रहमान (A R Rahman) और सायरा बानो (Saira Banu) के तलाक की खबरों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। इसी बीच बासिस्ट मोहिनी डे (Mohini Dey) और ए आर रहमान के बीच की लिंकअप की खबरें भी गॉसिप के गलियारों में आग की तरह फैल गईं। कहीं न कहीं मोहिनी डे को उनके तलाक के पीछे की वजह बताया जाने लगा। लेकिन ये बातें सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं। अब खुद मोहिनी ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है और बताया है कि उनका रहमान के साथ कैसा रिश्ता है।

वो मेरे पिता के समान हैं

मोहिनी और ए आर रहमान के लिंकअप की खबरों से इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई, जो एकदम झूठी हैं। अब खुद मोहिनी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए करारा जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और साथ में लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है- मैं एक बच्चे के रूप में उनके साथ उनकी फिल्मों, इवेंट आदि में काम करने के अपने 8.5 सालों के समय का सम्मान करती हूं। वो एक लीजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता समान हैं!

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दिग्विजय ने चुम को किया शादी के लिए प्रपोज, करण के सामने दिया ये जवाब

मीडिया को लगाई फटकार

मोहिनी ने नोट में लिखा- मेरे और ए आर रहमान के खिलाफ गलत सूचनाओं और निराधार धारणाओं/दावों को देखना पूरी तरह से अविश्वसनीय है। यह आपराधिक लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है। यह देखकर निराशा होती है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति या सहानुभूति नहीं है। लोगों की मन:स्थिति देखकर मुझे दुख होता है।’

---विज्ञापन---

ए आर रहमान के सम्मान में मोहिनी ने क्या कहा

मोहिनी ने ए आर रहमान के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे जीवन में कई आदर्श और पिता तुल्य हैं जिन्होंने मेरे करियर और पालन-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मेरे पिता जिन्होंने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया जो अब इस दुनिया में नहीं रहे पिछले साल उनकी मौत हो गई। अब रणजीतबारोट जिन्होंने मुझे बिजनेस से परिचित कराया जिन्होंने मुझे आकार दिया और ए आर रहमान जिन्होंने मुझे अपने शो में चमकने की आजादी दी। मैं इसे संजोकर रखती हूं और हमेशा रखूंगी!

मीडिया और पैप्स से की खास गुजारिश

मोहिनी ने अपनी बात को खत्म करते हुए मीडिया और पैप्स से गुजारिश की और कहा कि वो उनकी गोपनीयता का सम्मान करें। ऐसी झूठी खबरों को न फैलाएं इससे उनकी लाइफ प्रभावित होती है।

यह भी पढ़ें: डबल इविक्शन पर Bigg Boss की मोहर, बताया किसके हाथ में होगी पावर?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 26, 2024 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें