Mohammed Zahur Khayyam: बॉलीवुड के एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर रहे हैं जिन्हें न सिर्फ फिल्मफेयर बल्कि नेशनल अवार्ड और पद्म भूषण तक से सम्मानित किया जा चुका है। अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कभी कहा था कि वो 10-12 साल से अपनी फिल्म इंडस्ट्री से रूठे हुए हैं। उन्होंने इसका कारण भी बताया था और कई आपत्तियां भी जताई थी। आपको बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर खय्याम (Mohammed Zahur Khayyam) थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
10-12 साल तक इंडस्ट्री से क्यों रूठे रहे खय्याम?
‘Kabhi Kabhie’ और ‘Umrao Jaan’ ऐसी फिल्मों का म्यूजिक बनाने के लिए मशहूर खय्याम का एक इंटरव्यू सामने आया है। इसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो कुछ 10-12 साल से अपनी फिल्म इंडस्ट्री से रूठ गए हैं। इस तरह की फिल्में बनने लगीं जिसे चीप कहते हैं। जिसमें जी भरकर गंदगी, गंदापन, नंगापन आने लगा और ये भारत की तहजीब नहीं है।
अपनी शर्तों पर करते थे काम
खय्याम ने आगे कहा था, ‘तो वो क्यों होने लगा? इसलिए जो भी कोई आया कभी, मुझे बहुत ऑफर्स आते रहे, लेकिन उनकी डिमांड और उनकी फरमाइश यही कि साहब ऐसा है, आजकल ऐसा चल रहा है, खय्याम साहब वो पुरानी चीज को, शायरी और वो जो मेलोडी है बस उसको भूल जाइए। बस आजकल के हिसाब से दीजिए आपका बहुत बड़ा नाम है।’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘भाई बड़ा नाम है ईश्वर की कृपा है, लेकिन आप गलत जगह आ गए हैं। आप किसी ऐसी ही जगह जाएं, जहां आपको इस तरह का माल मिल सके। आपकी डिक्टेशन चल सके। यहां मुझे तो पक्का ही कोई सब्जेक्ट चाहिए।’
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: नेटफ्लिक्स से प्राइम तक पर मचा धमाल, एक के बाद एक हिट वेब सीरीज से शानदार रहा साल
पहले फिल्मों में गंदगी नहीं दिखती थी कला
इसके अलावा उनकी डिमांड थी कि जिसमें बिल्कुल नंगापन न हो उन्हें वो चाहिए। खय्याम ने बताया था कि अगर कभी सिचुएशनल गाना आता भी था जिसमें कैबरे डांस हो या डांस का गाना हो तो उसमें भी ऐसी गंदगी नहीं होती थी, उसमें कला होती थी। जो फिल्म मेकर्स हैं, डायरेक्टर हैं ये वातावरण उन्होंने खराब किया है। इसमें संगीतकारों का कोई कसूर नहीं है। वो बेकसूर हैं उनसे डिमांड की जाती है और कोई उनकी तरह सरफिरा ही हो सकता है जो इसके लिए मना कर दे।