Miss Universe 2023: निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) खिताब का विजेता घोषित किया गया है। यह कार्यक्रम अल साल्वाडोर के सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित किया गया था। इस दौरान फाइनल लिस्ट में थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मॉडल थीं। दोनों को हराकर शेन्निस पलासियोस ने जीत हासिल की है। उन्हें मिस यूनिवर्स 2022 यूएसए की आर’बोनी गेब्रियल द्वारा ताज पहनाया गया। इसके बाद मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी।
MISS UNIVERSE 2023 IS @Sheynnispalacios_of !!!! 👑 🇳🇮@mouawad #72ndMISSUNIVERSE #MissUniverse2023 pic.twitter.com/cSHgnTKNL2
---विज्ञापन---— Miss Universe (@MissUniverse) November 19, 2023
पहली और दूसरी रनर-अप
इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 84 देशों और क्षेत्रों की प्रतियोगी एक-दूसरे के खिलाफ प्रतियोगिता में शामिल थे। इस प्रतियोगिता की मेजबानी अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो के अलावा अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता मारिया मेननोस ने की थी। ब्यूजी पेजेंट कॉम्पटीशन में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले दिल टूटा! Miss Universe 2023 के टॉप-10 में भी नहीं पहुंच सकी श्वेता शारदा
इस सवाल का जवाब देकर बनीं विजेता
प्रतियोगिता के अंत में हुए क्वेश्चन-आंसर राउंड के दौरान एक सवाल का जवाब देकर शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स 2023 बनीं। उनसे पूछा गया कि ‘यदि आपको एक वर्ष तक किसी अन्य महिला के स्थान पर रहने का मौका मिले, तो आप किसे चुनेंगी और क्यों?’ जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं मैरी वॉटसन ब्रैड को चुनूंगी क्योंकि उन्होंने गैप को हटाया है और कई महिलाओं को मौका दिया। मैं चाहती हूं कि यह गैप खुले ताकि अधिक से अधिक महिलाएं अपने पसंदीदा क्षेत्र में काम कर सकें क्योंकि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं काम नहीं कर सकतीं।’
Well done Nicaragua! @Sheynnispalacios_of#72ndMISSUNIVERSE #MissUniverse2023 @TheRokuChannel pic.twitter.com/wMgOLM84Px
— Miss Universe (@MissUniverse) November 19, 2023
पाकिस्तान ने भी किया डेब्यू
वहीं इस साल चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स में डेब्यू किया।