---विज्ञापन---

Mismatched सीजन 3 ट्रेलर रिलीज, Netflix पर किन 5 कारणों से देखें ये सीरीज?

Mismatched 3 Trailer: 'मिसमैच्ड 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस ट्रेलर में 5 ऐसी चीजें हैं जो आपको साबित कर देंगी कि ये सीरीज आपके लिए देखनी कितनी जरूरी है?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 2, 2024 19:27
Share :
Mismatched 3 Trailer
Mismatched 3 Trailer

Mismatched 3 Trailer: नेटफ्लिक्स की मोस्ट रोमांटिक वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड‘ के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ ही देर पहले ‘मिसमैच्ड 3’ का ट्रेलर जारी हुआ है और रोहित सराफ (Rohit Saraf) और प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में 5 ऐसे कारण हैं जो आपको ये सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देंगे। अगर क्यूट, रोमांटिक ड्रामा और कई सारी लव स्टोरीज देखने के लिए आप तैयार हैं, तो चलिए जानते हैं आप ये सीरीज देखने के लिए क्यों मजबूर होंगे?

डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी

पहले दोनों सीजन में डिंपल और ऋषि के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। कई बार इनका ब्रेकअप भी हुआ है, लेकिन सीजन 2 के अंत में दोनों एक हो गए थे। वहीं, इस सीजन दोनों का रोमांस कैसा चलेगा ये जानने के लिए आपको शो फॉलो करना होगा। ट्रेलर के मुताबिक, इनकी केमिस्ट्री पहले से भी मजबूत होने वाली है। साथ ही दोनों के बीच इस बार भी खूब झगड़े होंगे, लेकिन प्यार भी डबल दिखाई देगा।

---विज्ञापन---

प्रोफेसर की लव स्टोरी

इस सीजन में न सिर्फ डिंपल और ऋषि बल्कि प्रोफेसर सिद्धार्थ सिन्हा यानी रणविजय सिंह(Rannvijay Singha) और उनकी लव इंटरेस्ट जीनत यानी विद्या मालवडे (Vidya Malvade) की लव स्टोरी भी आगे बढ़ने वाली है। इन दोनों का रोमांस देखने के लिए फैंस कब से इंतजार कर रहे थे। अब इस सीजन फैंस की ये इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

रिलेटेबल प्रॉब्लम्स

कपल्स के बीच क्या-क्या प्रॉब्लम्स आती हैं वो आपको इस शो में भी देखने को मिलेंगी। इसके कारण आपको ये सीरीज काफी रिलेटेबल लग सकती है। वैसे भी जब कहानी को हम खुद से जोड़कर देख पाते हैं तो वो और भी मजेदार लगने लगती है और फैंस की दिलचस्पी भी काफी बढ़ जाती है।

---विज्ञापन---

आइकोनिक सीन

ये सीरीज देखने के लिए आपको कॉफी फेंकने वाला सीन जरूर मजबूर करेगा। शो और डिंपल और ऋषि की लव स्टोरी की शुरुआत ही कॉफी फेंकने वाले सीन से हुई थी। इस सीजन वो आइकोनिक सीन एक बार फिर दोहराता हुआ नजर आ सकता है वो भी अलग अंदाज में। मतलब कहानी तो वहीं होगी लेकिन उसे पेश अलग तरीके से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

डायलॉग्स और हैप्पी मोमेंट्स

‘मिसमैच्ड 3’ में एक से बढ़कर एक रोमांटिक और इंस्पायरिंग डायलॉग्स की भरमार है। साथ ही कपल्स के कई हैप्पी मोमेंट्स भी हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे। इस सीरीज को आप देखकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करेंगे ऐसी गारंटी ये ट्रेलर दे रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 02, 2024 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें