पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। हमेशा शांति का राग अलापने वाले पाक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी ठेस नहीं लगी और वो अपनी नापाक हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा है। भारत चाहता तो पाकिस्तान में तबाही ला सकता था, लेकिन हमारा देश हमेशा शांति का प्रतीक रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने पुंछ में लोगों को निशाना बनाया और गोले दागे।
आतिफ और राहत पर साधा निशाना
पाक की इस हरकत के बाद भारत भी चुप नहीं बैठा और कराची, लाहौर, गुजरांवाला, रावलपिंडी, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, मियानो और अटक में पाकिस्तान सेना के 9 हेडक्वार्टर डिफेंस सिस्टम यूनिट्स पर ड्रोन से हमला किया गया है, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई। इस बीच अब पाक एक्ट्रेस मिशी खान ने इस पर रिएक्ट करते हुए आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान पर निशाना साधा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
गुस्से से तमतमाई मिशी खान
सोशल मीडिया पर मिशी खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मिशी गुस्से से तमतमाई नजर आ रही हैं। वीडियो में मिशी कह रही हैं कि मुझे ये पता करना है कि जो आतिफ असलम हैं, जो मुझे बहुत पसंद है, वो कहां गुम हैं। पाक में कई लोग अपनी जान से चले गए, आप लोग कहां पर हैं? क्यों चुप हैं? दूसरे जो हैं, जो बिल्कुल चुप हैं, वो हैं राहत फतेह अली खान।
क्यों इस पर आवाज नहीं उठाते?
मुझे लगता है कि शहद या दम वाला पानी उन्होंने पिया हुआ है या उनको किसी ने बताया नहीं कि पाकिस्तान में इतना बड़ा हादसा हो गया और उसमें बहुत सारी कीमती जानें चली गईं। आप लोग कहां हैं? और क्यों इस पर आवाज नहीं उठाते? इंडिया के सभी एक्टर और सिंगर्स तो हर चीज पर आवाज उठाते हैं। आप दोनों बहुत ज्यादा मशहूर हैं फिर क्यों नहीं कुछ कहते?
मिशी खान का वीडियो वायरल
आप पाकिस्तान को रिप्रजेंट करते हैं, तो फिर क्यों इन चीजों के ऊपर नहीं बोले अभी तक? मिशी ने कहा कि मेरे ख्याल में आतिफ असलम सोए हुए हैं और राहत फतेह अली खान साहब दम वाला पानी पी चुके हैं, लेकिन दुख और शर्म की बात है। वहीं, अब मिशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘कोई भी आपकी बराबरी…’, Sonam Kapoor ने एनिवर्सरी पर शेयर की अनदेखी फोटोज, पति पर लुटाया प्यार










