---विज्ञापन---

Mirzapur Season 4: ‘मिर्जापुर 4’ में क्या-क्या होगा? सीजन 3 के आखिर में पता चल गया

Mirzapur Season 4: 'मिर्जापुर 3' के आखिर में अगले सीजन का हिंट मिल गया है। सीजन 4 में आखिर क्या-क्या होगा, कौन से किरदार एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे। सीजन 3 में जिस तरह से आखिर में शरद की मौत हुई है उससे 'मिर्जापुर' की गद्दी के लिए लड़ाई और दिलचस्प हो जाएगी।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 12, 2024 22:50
Share :
Mirzapur Season 4
Mirzapur Season 4

Mirzapur Season 4: ‘मिर्जापुर 3’ प्राइम वीडियो पर फाइनली रिलीज हो गया, जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस सीजन में त्रिपाठी परिवार के बाद मिर्जापुर की गद्दी किसके हाथों में गई, ये दिखाया गया है। इस सीरीज को देखने के लिए फैंस बेताब थे और जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये सीजन रिलीज हुआ है, तब से ट्रेंड कर रहा है।

सीरीज के दूसरे पार्ट में गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता ने बबलू पंडित और स्वीटी की मौत का बदला लिया। वहीं मुन्ना त्रिपाठी का ‘मिर्जापुर’ की गद्दी हथियाने का सपना भी पूरा नहीं हो सका। इससे पहले कि कालीन भैया अपने बेटे को सिंहासन पर बैठा पाते उससे पहले ही मुन्ना भैया की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

सीजन 2 में जौनपुर के शरद शुक्ला ने जिस तरीके से कालीन भैया को बचाया वहां से पता चलता है कि ‘मिर्जापुर’ की गद्दी के लिए लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। सीजन 3 में दिखाया गया है कि किस तरह से गुड्डू पंडित और शरद के बीच में ‘मिर्जापुर’ के सिंहासन के लिए लड़ाई होती है। हालांकि जैसे सीजन 3 खत्म हुआ है उससे पता चलता है कि पूर्वांचल की इस कहानी में अभी और खून बहाना लिखा हुआ है। बस इसलिए अब ‘मिर्जापुर सीजन 4’ के लिए फैंस अभी से अटकलें लगाना शुरू कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

सीजन 3 में गूड्डू-शरद आमने-सामने

‘मिर्जापुर-3’ में गूड्डू पंडित और शरद एक दूसरे को हराने के लिए लगातार कोशिशें करते हैं। वहीं गूड्डू पंडित को मिर्जापुर के सिंहासन के लिए अपनी योग्यता साबित करने के लिए पूर्वांचल के सभी बाहुबलियों का सपोर्ट हासिल करना है, जिसमें वो लगभग-लगभग कामयाब भी हो जाता है। वहीं शरद ने माधुरी यादव का सपोर्ट पा लिया जो कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। माधुरी मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी भी है। शरद मुन्ना त्रिपाठी और उसकी पत्नी के जरिए गुड्डू को हराने में लगभग कामयाब हो ही जाता है। हालांकि सीजन के बीच में गोलू का गायब हो जाना गुड्डू को मकसद से भटका देता है और आखिर में वो हार जाता है।

सीजन 3 के आखिर में अचानक गोलू जिसे अब तक मरा हुआ समझा जा रहा था, उसकी वापसी हो जाती है और यहीं से शुरू होती है सीजन 4 की अटकलें। मिर्जापुर के बाकी सीजन की ही तरह इस सीजन के क्लाइमेक्स से अगले सीजन का अंदाजा लगाया जा रहा है। सीजन के आखिर में जैसे ही लगने लगता है कि शरद के पास मिर्जापुर की गद्दी चली जाएगी कालीन भैया की एंट्री हो जाती है। कालीन भैया शरद को मौत के घाट उतारकर ये बता देते हैं कि मिर्जापुर के सिंहासन पर अभी भी कालीन भैया का राज रहेगा।

सीजन 4 में क्या हो सकता है?

मिर्जापुर के सीजन 4 में गोलू का दिमाग और गुड्डू भैया की ताकत दोनों साथ मिलकर मिर्जापुर की गद्दी हथियाने की कोशिश करेंगे। कालीन भैया और माधुरी यादव को हराने के लिए गोलू और गुड्डू हर प्रयास करते नजर आएंगे। ‘सीजन 3’ में गुड्डू और गोलू के रिश्ते में एक नया मोड़ भी आएगा जिसमें साफ हो जाएगा कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, जिससे वो पहले से भी मजबूत जोड़ी बन जाएगी। गोलू लोगों से हाथ मिलाकर गुड्डू को जेल से छुड़ाने में भी कामयाब हो जाती है। सीजन 3 में कई नए चेहरों की भी एंट्री हुई। ऐसे में एक बात साफ है कि सीजन 4 में नए-पुराने चेहरे मिलकर ‘मिर्जापुर’ में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding LIVE: प्रियंका-निक की हुई धमाकेदार एंट्री, माधुरी, रजनीकांत समेत कई सुपरस्टार्स आ रहे नजर, यहां जानें शादी की पल-पल की अपडेट्स

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 12, 2024 10:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें