Mimi Chakraborty: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) अपने इस्तीफे को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने गुरुवार 15 फरवरी, 2024 को अपने पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि पॉलीटिक्स उनके लिए नहीं है। बता दें कि मिमी वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखती हैं लेकिन बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए वह सरेआम अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं।
मिमी ने किंग खान से किया था संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’की सफलता के बाद एक्टर से एक खास डिमांड कर दी थी। एक्ट्रेस ने ‘पठान 2’ की हीरोइन बनने के लिए किंग खान से संपर्क किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मिमी की इस डिमांड पर फिलहाल न शाहरुख खान ने कोई जवाब दिया और न ही यशराज फिल्म की तरफ से कुछ कहा गया था।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने The Bull के लिए ऐसी क्या डिमांड रखी जिसने उड़ाई करण जौहर की रातों की नींद?
शाहरुख ने इस डिमांड को किया था पूरा
मिमी चक्रवर्ती को ‘पठान 2’ की हीरोइन बनने को लेकर भले ही शाहरुख खान ने कोई जवाब न दिया हो लेकिन एक्ट्रेस की दूसरी डिमांड को पूरा करने से एक्टर खुद को रोक नहीं पाए। दरअसल मिमी ने केकेआर की जर्सी के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी। जब यह बात शाहरुख की टीम तक पहुंची तो बैंगनी जर्सी पर शाहरुख खान ने मिमी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया और एक्ट्रेस को जर्सी भिजवा दी थी।
मॉडल रह चुकी हैं मिमी चक्रवर्ती
मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली हैं और उनका बचपन अरुणाचल प्रदेश के एक कस्बे में बीता था। हालांकि बाद में मिमी अपने परिवार के साथ अपने पैतृक घर जलपाईगुड़ी वापस आ गईं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म ‘बापी बारी जा’ (Bapi Bari Jaa) से की थी। इसके बाद मिमी ने ‘रक्तबीज’, ‘विलेन’, ‘टोटल दादागिरी’ और ‘जमाई 420’ समेत कई फिल्में की हैं।
कुछ ऐसा रहा राजनीतिक करियर
मिमी चक्रवर्ती ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2019 के लोकसभा चुनाव से की थी। एक्ट्रेस ने बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर अनुपम हाजरा को करारी शिकस्त दी थी। मिमी चक्रवर्ती को 688,472 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 3,93,233 वोट मिले थे।