Mimi Chakraborty Resigns : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। दलों में जोड़तोड़ की राजनीति चल रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बड़ा झटका लगा है। टीएमसी की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को अपना त्यागपत्र सौंपा है।
बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने साल 2019 में जादवपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपनी संसदीय सीट के टीएमसी नेतृत्व की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को न भेजकर सीएम ममता बनर्जी को भेजा है। ऐसे में यह उनके इस्तीफे की सिर्फ घोषणा है, न कि इसे इस्तीफा माना जाएगा।
यह भी पढे़ं : I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से Mamata Banerjee का किनारा, बोलीं- मुझे नहीं आया फोन
TMC MP Mimi Chakraborty resigns from the post of MP. Details awaited. pic.twitter.com/LbTfpQdkxv
— ANI (@ANI) February 15, 2024
काम करें या नहीं, फिर राजनीति में आलोचना होगी : मिमी चक्रवर्ती
मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि मेरे लिए राजनीति नहीं है। अगर आप किसी की मदद करते हैं या फिर किसी को प्रोमट करते हैं तो आपकी आचोलना होगी। आप काम करें या नहीं, फिर भी राजनीति में आपकी निंदा जरूर होगी। मैं एक राजनेता के साथ अभिनेत्री भी हूं। मेरी समान जिम्मेदारियां हैं। मैंने साल 2022 में भी सांसद पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया था, लेकिन उस वक्त सीएम बनर्जी ने खारिज कर दिया था। अब मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है। अब वो जो कहेंगी, उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया पूरी करूंगी।
Mimi Chakraborty says, "Politics is not for me. You have to promote someone here (in politics) if you are helping someone…Besides being a politician, I also work as an actor. I have equal responsibilities. If you join politics, you are criticised whether you work or not. I… https://t.co/cU9371kPYy pic.twitter.com/OlM0BZv1zx
— ANI (@ANI) February 15, 2024
कई बंगाली फिल्मों में काम चुकी हैं मिमी चक्रवर्ती
बंगाली इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली हैं। उनका जन्म 11 फरवरी 1989 को हुआ था। उन्होंने साल 2012 में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखी थी। उनकी पहली फिल्म चैंपियन थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई बंगाली फिल्मों में काम किया।
यह भी पढे़ं : ‘यह आपका पार्टी कार्यालय नहीं है…’, बीजेपी विधायकों पर क्यों आगबबूला हुईं ममता बनर्जी?
मिमी चक्रवर्ती ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया था
इसे देखते हुए टीएमसी ने पिछले लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती को अपना प्रत्याशी बनाया था। मोदी लहर में भी मिमी चक्रवर्ती ने बीजेपी के प्रत्याशी अनुपम हाजरा को हरा दिया था। एक्ट्रेस ने अपनी लोकप्रियता और ममता बनर्जी के नाम पर 2 लाख 55 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।
ममता बनर्जी को लेना है फैसला
लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के लिए मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा बड़ा झटका है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी के पाले में मिमी के इस्तीफे की गेंद है और अब उन्हें ही फैसला लेना है। वहीं, ममता ने पहले ही अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। ऐसे में पार्टी के लिए मिमी चक्रवर्ती एक मजबूत उम्मीदवार हैं।