Salman Khan Demand For The Bull: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछले साल ही एक्टर को लेकर कंफर्म किया गया कि वह डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के साथ फिल्म करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और करण फिल्म ‘द बुल’ में साथ काम करेंगे। हालांकि इस बीच एक्टर ने फिल्म के लिए एक ऐसी डिमांड रख दी है, जिसने फिल्ममेकर की रातों की नींद उड़ा दी है। इतना ही नहीं सलमान की इस डिमांड से करण जौहर की फिल्म का बजट तक बिगड़ गया है।
25 साल बाद साथ आएंगे सलमान-करण
आपको बता दें कि फिल्म कुछ-कुछ होता है की रिलीज के 25 साल बाद सलमान खान और करण जौहर एक साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म ‘द बुल’ को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट्स आता रहता है। वहीं फिल्म के लिए सलमान भी काफी मेहनत कर रहे हैं। पिछले दिनों ही उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इन सब के बीच करण जौहर फिल्म को बनाने में काफी देरी लगा रहे हैं। इसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है।
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को छोड़ किसके साथ इश्क फरमा रहीं Isha Malviya? वीडियो देख फैंस भी हुए हैरान
इस कारण फिल्म बनाने में हो रही देरी
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बुल’ को बनाने में काफी देरी कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसकी वजह सलमान खान की फीस है। दरअसल, रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर ने करण जौहर से फिल्म के बजट को लेकर बात की है। इस कारण फिल्म को शुरू करने में देरी हो रही है।
इस बीच फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘द बुल’ एक बड़े बजट की महंगी फिल्म है। मेकर्स भी चाहते हैं कि बैक एंड डील के साथ उनकी फिल्म को साइन करें लेकिन एक्टर ने फिल्म शुरू होने से पहले ही करण जौहर से तगड़ी फीस की डिमांड कर दी है। ऐसे में करण बजट की चीजों को समझते हुए फिल्म को फ्लोर पर नहीं ले जा पा रहे हैं।
फिल्म को फ्लोर तक ले जाने में काफी खर्चा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को फिल्म ‘द बुल’ की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है लेकिन फिल्म को फ्लोर तक ले जाने में काफी खर्चा होने वाला है। ऐसे में फिल्म का बजट और सलमान खान की फीस को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू करने के लिए करण ने एक्टर से थोड़ा समय मांगा है। खबर यह भी है कि जैसे ही ‘द बुल’ को लेकर डील कंफर्म होती है, उसके बाद ही करण जौहर फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे। आपको बता दें कि फिल्म ‘द बुल’ को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे।