मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म “मिली” (Mili) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के ट्रेलर ने भले ही सोशल मीडिया पर क्राउड जमा की हो, लेकिन सिनेमाघरों में इसकी इतनी बुरी हालत है कि ये फिल्म चार दिनों में दो करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई है।
4 नवंबर को दो अन्य फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मिली दर्शकों को सिनेघरों तक खींच पाने में असमर्थ नजर आ रही है। वहीं टिकट काउंटर पर जान्हवी कपूर की फिल्म का मुकाबला सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की “डबल एक्सएल” और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की “फोन भूत” से है।
अभी पढ़ें – Bigg Boss 16: निमृत कौर के लिए धड़क रहा है Abdu Rozik का दिल, देखें वायरल वीडियो
Mili Box Office Collection Day 4
वहीं “मिली” के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने अपने ओपनिंग डे पर महज 45-65 लाख रुपए का बिजनेस किया। इतना ही नहीं ‘मिली’ प्रतिदिन एक करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। दूसरे दिन इस फिल्म ने लगभग 60 लाख रुपए कमाए। वीकेंड होने के बाद भी तीसरे दिन का कलेक्शन मात्र 75 लाख ही रहा।
इसी के साथ हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस दम तोड़ती दिखी। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दिन भी ये महज 35 लाख का ही बिजनेस कर सकी।
आपको बता दें कि ये एक सुपर हिट मलयालम फिल्म “हेलेन” (Helen) की हिंदी रिमेक है, जिसे हिंदी सिनेमा में “मिली” के नाम से रिलीज किया गया। फिल्म हेलेन में एक्ट्रेस अन्ना बेन (Anna Ben) ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना हुई थी। इसी के साथ उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार (विशेष जूरी पुरस्कार) से भी सम्मानित किया गया था। हैं।
अभी पढ़ें – दिवंगत कॉमेडियन Raju Srivastava इस वेबसीरीज में आएंगे नजर, आखिरी परफॉर्मेंस देख भावुक हुए फैंस
फिल्म ‘मिली’ में जान्हवी कूपर मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस के साथ-साथ इस फिल्म में मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। बोनी कपूर और मथुकुट्टी जेवियर फिल्म “मिली” के निर्माता और निर्देशक हैं। ये कहानी एक ऐसी लड़की की है जो कनाड़ा के रेस्टोरेंट के बड़े से फ्रिजर में गलती से भंस जाती है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें