---विज्ञापन---

Mili Box Office Collection Day 1: पहले दिन 1 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर सकी जान्हवी कपूर की फिल्म

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाती जा रहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ आखिरकार रिलीज हो गई। 4 नवंबर फिल्म ने सिनेमाघरों में दो अन्य फिल्मों ‘फोन भूत’ और ‘डबल एक्सएल’ के साथ दस्तक दी। केवल मिली की बात करें तो, ये फिल्म शुरुआत में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 5, 2022 16:23
Share :
Mili Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरो में बुरी तरह पिटती 'मिली' जान्हवी कपूर की फिल्म
Mili Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरो में बुरी तरह पिटती 'मिली' जान्हवी कपूर की फिल्म

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाती जा रहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ आखिरकार रिलीज हो गई। 4 नवंबर फिल्म ने सिनेमाघरों में दो अन्य फिल्मों ‘फोन भूत’ और ‘डबल एक्सएल’ के साथ दस्तक दी।

केवल मिली की बात करें तो, ये फिल्म शुरुआत में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में मुश्किल से सफल रही। शुक्रवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम का बिजनेस किया।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mili Box Office Collection Day 1)
मिली के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने महज़ 45 से 65 लाख रुपये के बीच कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, “मिली ने अपने साथ की दो अन्य फिल्मों में से बेहतर प्रदर्शन किया है। मिली और डबल एक्सएल दोनों ही वुमन सेंट्रिक फिल्में हैं।

मिली के बारे में
फिल्म में जान्हवी मिली नौडियाल की भूमिका निभा रही हैं, जो अपना करियर बनाने के लिए विदेश जाना चाहती है। सनी कौशल फिल्म में मिली के प्रेमी की भूमिका निभाते हैं। एक लोकल फूड जॉइंट में काम करने वाली जान्हवी यानी मिली फ्रीजर में फंस जाती हैं। पूरी फिल्म इसी सर्वाइवल के इर्द गिर्द घूमती है।

---विज्ञापन---

मिली के जरिए जान्हवी पिता बोनी कपूर के साथ पहली बार काम कर रही हैं। अब देखना दिलचलस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना लंबा सफर तय करती है।

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 05, 2022 04:23 PM
संबंधित खबरें