Ranveer Allahbadia Controversy: इंडिया में इस वक्त एक ही चीज पर चर्चा चल रही है। समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) पर ‘बीयर बाइसेप्स’ फेम पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने जो विवादित टिप्पणी की है, अब वो सुर्खियों में है। इस शो के ऑर्गेनाइजर और रणवीर अल्लाहबादिया की सभी के निशाने पर हैं। कल तक जो शो सभी को पसंद आ रहा था, अब हर कोई उसके खिलाफ बयान देता हुआ नजर आ रहा है। देशभर में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का विरोध किया जा रहा है।
मीका सिंह का रणवीर अल्लाहबादिया कंट्रोवर्सी पर आया रिएक्शन
आज इस विवादित एपिसोड को सरकार ने यूट्यूब से भी डिलीट करवा दिया। साथ ही समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) और ऑर्गेनाइजर के खिलाफ कंप्लेंट भी फाइल हो चुकी है। अब इस मामले पर मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का रिएक्शन आया है। मीका सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर जनता को खास मैसेज दिया है। इस मामले पर वो क्या सोचते हैं उन्होंने वो भी बताया है। चलिए जानते हैं सिंगर ने क्या कहा?
वीडियो में क्या बोले मीका सिंह?
मीका सिंह बोले, ‘अभी जो कंट्रोवर्सी चल रही है समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की, तो मैंने भी वो एपिसोड देखा है। बहुत ही वाहियात, बहुत ही अजीबों किसम की उसमें गालियां दे रहे हैं, कुछ भी बोल रहे हैं। ऑडियंस बेचारी एन्जॉय कर रही है। काफी फैंस को ये शो पसंद भी है। तो ये शो या तो सिर्फ उन लोगों के लिए ही हो जो आपका शो पसंद करते हैं। लेकिन कई बार क्या होता है सामने आप रील चलाते हो, यूट्यूब देखते हो तो उनका सारा ही ये एपिसोड आ जाता है। एक लड़की भी उसमें थी और वो बहुत गालियां दे रही है। कोई बात नहीं तुम्हारा शो है, एंटरटेनिंग है, लेकिन मेरा गुस्सा इन बच्चों पर नहीं है। मैं कभी इनके पॉडकास्ट या शो पर जाता भी नहीं हूं। मुझे प्रॉब्लम हैं, जो वहां पर जज जाते हैं।
यह भी पढ़ें: India’s Got Latent का एपिसोड यूट्यूब से डिलीट, Ranveer Allahbadia पर क्या हो सकता है कानून का अगला एक्शन?
मीका, दिलजीत दोसांझ और करण औजला के कॉन्सर्ट में विवाद पर उठाई आवाज
सिंगर ने आगे कहा, ‘जिनका अच्छा नाम है वो पता नहीं क्या करने जाते हैं? क्या वाकई वो इतना मोटा पैसा तो नहीं देते कि तुम वहां जाकर बैठ जाते हो? बहुत सारे सिंगर भी मैंने देखे हैं, जो मुंह उठाकर वहां बैठे हैं। मुझे इन सबसे गुस्सा नहीं है पर इन पर रोक लगाने के लिए कोई चाहिए। मुझे गुस्सा आता है, जब मेरा कोई शो होता है या दिलजीत दोसांझ, करण औजला का शो होता है, बहुत सारे रिपोर्टर्स बकवास शुरू कर देते हैं। देश की रक्षा करने बहुत सारे लोग आ जाते हैं। शराब पर गाना मत गाओ, ये मत करो-वो मत करो। क्या तुम्हें ये लोग नजर नहीं आते? क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता कि जिस तरह से तुम सिंगर्स को या सेलिब्रिटीज को नोटिस भेज देते हो, तो आप इन गधों को नहीं रोक सकते?’ मीका सिंह ने वीडियो में अपनी नाराजगी जताई है।