पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इस फिल्म को बैन करने की नौबत आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट टल चुकी है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। इन सब कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह भी कूद गए हैं। मीका सिंह का लेटेस्ट पोस्ट चर्चाओं में आ गया है।
मीका सिंह ने की ‘अबीर गुलाल’ के गानों को हटाने की रखी मांग
ऐसा लग रहा है, जिस तरह से धर्म को आधार बनाकर कश्मीर के पहलगाम में बेकसूर लोगों को मारा गया है, उसके बाद सिंगर मीका सिंह भी फवाद खान के खिलाफ हो गए हैं। वो भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को भारत में काम करते नहीं देखना चाहते। अब सिंगर ने पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म के विरोध में एक पोस्ट शेयर किया है। मीका सिंह ने फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर एक बड़ी डिमांड रखी है, जिसके बाद फवाद और उनकी फिल्म को लेकर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
पाकिस्तानी एक्टर के गाने हटाकर मृत लोगों को दें सम्मान
मीका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘डिअर Saregama प्लीज ड्रामा बंद कर दो। ‘अबीर गुलाल’ का म्यूजिक पहले ही रिलीज हो चुका है- अगर आपको वाकई परवाह है, तो इसे स्पॉटिफाई इंडिया से हटा दो। आतंक में खोए लोगों का सम्मान करने के लिए, आज, हम म्यूजिक को पॉज करते हैं। #पहलगाम।’ अब मीका सिंह चाहते हैं कि फवाद खान की फिल्म के जो गाने रिलीज हो चुके हैं, वो भारत में स्पॉटिफाई से भी हट जाएं।

Mika Singh
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद Dia Mirza का मीडिया पर क्यों फूटा गुस्सा? दुनिया को बताई सच्चाई
यूट्यूब से हटे ‘अबीर गुलाल’ के गाने
आपको बता दें, वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के गानों को भारत में यूट्यूब से भी हटा दिया गया है। अगर आप उनके गाने खुदाया इश्क, और अंग्रेजी रंगरसिया को यूट्यूब पर सर्च करेंगे, तो वो अब नहीं मिलेंगे। अब फवाद खान की फिल्म को लेकर भी जानकारी सामने आई है। Ministry of Information and Broadcasting ने फैसला लिया है कि ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।