पंजाब नेशनल बैंक लोन ‘धोखाधड़ी’ मामले में शामिल भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम से गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का मामला दर्ज था। भारतीय एजेंसियों के अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि मेहुल इलाज कराने के लिए बेल्जियम गया था। इस दौरान बीते 11 अप्रैल को उसे वहां से गिरफ्तार किया गया है। मेहुल चौकसी का बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से भी कनेक्शन रहा है। जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि हीरा कारोबारी के लिए कैटरीना ने साल 2008 में प्रचार किया था।
बढ़ गई थी कंपनी की बिक्री
कैटरीना कैफ ने साल 2003 में बॉलीवुड में फिल्म ‘बूम’ से अपना डेब्यू किया था। हालांकि 2005 में उन्हें ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से सफलता मिली थी। एक्ट्रेस के अलावा कैटरीना मॉडलिंग से भी जुड़ी हुई थीं। तब साल 2008 में कैटरीना ने मेहुल चौकसी के हीरों के लिए प्रचार किया था। बताया जाता है कि कैटरीना कैफ के प्रचार करने के बाद उसकी कंपनी की बिक्री में 60 फीसदी का इजाफा हुआ था। हालांकि कंपनी विवाद में तब फंस गई थी जब 2018 में कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव की तरफ से आरोप लगाया गया था कि गीतांजलि नकली हीरे अपने ग्राहकों को बेच रही है।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फैंस से क्यों पूछा फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका? मिल रहे मजेदार रिएक्शन
बहन के नाम पर थी गीतांजलि
बता दें कि मेहुल चौकसी की बहन के नाम पर बनी कंपनी गीतांजलि ज्वेलर्स ने साल 2006 में आईपीओ में एंट्री की थी। इसके बाद 330 करोड़ रुपए एकत्र किए थे। हालांकि साल 2013 में वह वक्त आया जब सेबी की ओर से चौकसी की फर्म को हेर-फेर के शक में करीब 6 महीने के लिए स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने से रोक दिया गया था। 2013 में गीतांजलि का शेयर 600 रुपये बिक रहा था, जबकि 2018 में ये 33.80 रुपए पर आ गया था।
आर्थिक अपराध करके भागे मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया: ईडी सूत्र
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/puEVjTJtKV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
कौन है मेहुल चौकसी?
मेहुल चोकसी गीतांजलि जेम्स का संस्थापक है, जिसका नाम पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी में सामने आया था। धोखाधड़ी से जुड़ा ये मामला 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन से जुड़ा है। चौकसी की कंपनी गीतांजलि के इंडिया में 4,000 ज्वेलरी स्टोर हुआ करते थे। इंडिया से भागा हुआ चौकसी पिछले काफी समय से वह बेल्जियम में रह रहा था। इससे पहले वह बारबुडा और एंटीगुआ में भी रह चुका है।