फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिनका करियर फ्लॉप फिल्म से शुरुआत हुआ, लेकिन बाद में इन सितारों का नाम काफी मशहूर हुआ. इनमें फिल्म एक्टर से लेकर फिल्म डायरेक्टर तक भी शामिल हैं. आज हम एक ऐसी डायरेक्टर की बात करने जा रहे हैं जिनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आकर गिरी थी. इसके बाद भी इस फिल्ममेकर ने हार नहीं मानी और 12 साल बाद ऐसा कमबैक किया कि आज उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप फिल्ममेकर में शामिल है. जी हां हम बात कर रहे हैं मेघना गुलजार की. कल यानी 13 दिसंबर को मेघना अपना 52वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताते हैं.
फ्लॉप करियर से शुरुआत
मेघना का जन्म मशहूर और दिग्गज गीतकार गुलजार और एक्ट्रेस राखी के घर में हुआ. डायरेक्टर का नाम उनकी मां राखी ने ही रखा था. पिता गुलजार के नक्शेकदम पर चलते हुए मेघना ने फिल्मों में एक्टिंग के बजाय कुछ क्रिएटिव करने का मन बनाया. मेघना ने अपने पिता की फिल्मों में असिस्टेंट बनकर काम करना शुरू किया. वहीं एक समय आया जब मेघना को फिल्म डायरेक्ट करने का मौका मिला. साल 2002 में मेघना के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली फिल्म ‘फिलहाल’ रिलीज हुई. ये फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद मेघना का हौसला नहीं टूटा.
यह भी पढ़ें: अखबार में फ्रीलांसर से बॉलीवुड पहुंची थी Meghna, फिल्म रही फ्लॉप फिर भी नहीं मानी हार; आज है जिंदगी गुलजार
कमबैक से जीता दिल
12 साल के लंबे ब्रेक के बाद मेघना ने ‘तलवार’ मूवी से कमबैक किया. ‘तलवार’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की, लेकिन इस फिल्म की खूब तारीफ भी हुई. वहीं इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेशन भी मिला. इसके बाद साल 2018 मेघना के लिए शानदार साबित हुआ. इस साल आलिया भट्ट की स्पाई थ्रिलर ‘राजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बंपर कमाई की और इसके लिए मेघना को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal के बाद अब इस एक्टर संग काम करने को तैयार Meghna Gulzar, अगले साल फ्लोर पर उतरेगी फिल्म
इन फिल्मों ने लूटा बॉक्स ऑफिस
धमाकेदार कमबैक के बाद मेघना ने पीछे मुडकर नहीं देखा और एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में रिलीज हुई. इनमें दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ शामिल है. इन दोनों ही फिल्मों की खूब तारीफ हुई और इन फिल्मों पर फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया. वहीं अब अगले साल 2026 में मेघना की ‘दायरा’ फिल्म रिलीज होने जा रही है.










