मावरा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2016 में की थी जब उन्हें ‘सुनम तेरी कसम’ के लिए चुना गया था। इस फिल्म में मावरा ने सरु का किरदार निभाया था, जो एक सजा काट रहे व्यक्ति से प्यार करती है। ये किरदार उन्हें पाकिस्तानी ड्रामा सीरीज के कारण मिला था। मावरा ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे ये रोल इसलिए मिला क्योंकि मुझे पाकिस्तानी ड्रामा में एक सीन में रोते हुए देखा गया था। इस सीन को देखकर फिल्म के निर्माता मुझसे संपर्क करने आए थे।’
मावरा ने फिल्म पर क्या कहा?
मावरा ने टाइम्स नाउ एंटरटेनमेंट कहा कि इस फिल्म के जरिए उन्हें एक बेहतरीन मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय की लिमिट का पता किया। मावरा ने कहा, ‘ये फिल्म मुझे अपने अभिनय कौशल को दिखाने का मौका देती थी। उस समय बॉलीवुड में महिला किरदारों के लिए ज्यादा जगह नहीं थी, लेकिन इस फिल्म में मुझे अभिनय करने का पूरा मौका मिला। मुझे नहीं पता था कि मैं इसे निभा पाऊंगी या नहीं, लेकिन मैंने ये चुनौती ली।’
हाल ही में 7 फरवरी 2025 को ‘सनम तेरी कसम’ फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस बार ये फिल्म दर्शकों से अच्छा रिस्पांस लेने में सफल रही। मावरा के लिए ये समय खास था क्योंकि फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अभिनेता आमिर गिलानी से शादी की थी। इस बारे में मावरा ने कहा, ‘वेडिंग की वजह से मैं ज्यादा वक्त फिल्म की टीम के साथ नहीं बिता पाई, लेकिन मैंने कुछ इंटरव्यू दिए।’
सेट पर अनुभव के बारे में बताया
हालांकि, मावरा ने इस दौरान फिल्म के सेट पर बिताए अपने अनुभव को याद करते हुए कहा कि उन्हें ये पसंद नहीं था कि उन्हें सेट पर ‘बेबी-सिटिंग’ किया जाता था। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगा कि मैं एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हूं और सभी का ख्याल रखना चाहिए, लेकिन सभी मुझे एक छोटे बच्चे की तरह देख रहे थे।
हर्षवर्धन राणे और पूरी टीम ने मुझसे बहुत अच्छा बर्ताव किया, मुझे घर का खाना खिलाया, मुझे घर की याद दिलाने वाली छोटी-छोटी बातें कीं। अब जब मैं किसी 21 साल की लड़की को सेट पर देखती हूं तो मुझे लगता है कि हमें उनका भी ध्यान रखना चाहिए’