मसाबा गुप्ता को आमतौर पर उनके हटके फैशन डिजाइनों के लिए जाना जाता है, लेकिन अब वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ में अपने डांस नंबर की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में लोग उस समय चौंक गए जब उन्होंने मसाबा को ‘खुमारी’ नाम के एक कैबरे गाने में परफॉर्म करते देखा। इस गाने को कविता सेठ ने गाया है और ये मसाबा की पहली फिल्म अपीयरेंस भी है।
मसाबा ने इस गाने के कुछ रिहर्सल वीडियो और कुछ क्लिप्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए। उन्होंने लिखा, “खुमारी के लिए मैंने कुछ नया ट्राई किया और ये है उसके पीछे का सारा काम। फिल्म अब सिनेमाघरों में है। गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है, जिनका मैं बहुत सम्मान करती हूं और धन्यवाद पूजा काले को जिन्होंने मुझे गाइड किया।”
फिल्मों में स्पेशल डांस नंबर के लिए जानी जाने वाली तमन्ना भाटिया को भी मसाबा का डांस बहुत पसंद आया। उन्होंने इसे ‘पागलपन’ कहा। एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने लिखा, “बहुत कूल” और सिंगर सोफी चौधरी ने कहा, “तुम बहुत अच्छी लग रही हो।”
डांस नंबर का ऑफर मिला शादी से ठीक पहले
मसाबा ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें यह गाना करने का ऑफर जनवरी 2023 में उनकी शादी से ठीक एक हफ्ता पहले मिला था। उन्होंने कहा, “मुझे फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर पंचमी घौरी का फोन आया था और उस वक्त मैं शादी की तैयारियों में लगी थी। मुझे यह ऑफर बहुत अजीब और अचानक लगा।”
‘ऊ अंटावा’ गाने से मिली थी इंस्पिरेशन
जब मसाबा से पूछा गया कि क्या उन्हें चिंता थी कि यह गाना एक आम ‘आइटम नंबर’ बन जाएगा तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था क्योंकि उन्हें फिल्म की कहानी पता थी और वह एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा थी।
मसाबा ने कहा, “मुझे आइटम गानों से कोई दिक्कत नहीं है, बस उसमें कोई मतलब होना चाहिए। मुझे सामंथा रुथ प्रभु का ‘ऊ अंटावा’ बहुत पसंद आया था और तभी से मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी। उस गाने का जो मेसेज था उसने उसे बाकी गानों से अलग बना दिया था। अगर कोई आइटम सॉन्ग अच्छे से शूट किया गया हो और उसमें कुछ कहने को हो तो उसमें कोई बुराई नहीं है।”
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के बारे में
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अब तक ₹46 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लिओ मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है, जो सी. शंकरण नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है।
ये भी पढ़ें -पहलगाम हमले पर माहिरा ने ऐसा क्या लिखा? डिलीट किया पोस्ट, देखें स्क्रीनशॉट